Moto G85 5G स्मार्टफोन देगा जल्द दस्तक, Geekbench पर हुआ लिस्ट

Moto G85 5G पर मोटोरोला कंपनी जोरों शोरो से काम कर रही है। इस फोन को Geekbench की साइट पर देखा गया है, जिससे ये संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय बाजार में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 16 मई को मोटरोला एज 50 फ्यूजन फोन लॉन्च किया गया है, इसके बाद अब ये माना जा रहा है मोटोरोला जल्द ही Moto G85 5G फोन को बाजार में उतार सकती है। इसमें कौन सा प्रोसेसर होगा और इसके संभावित फीचर्स क्या-क्या होंगे लिए जानते हैं:

Geekbench पर लिस्ट किया गया Moto G85 5G स्मार्टफोन

Moto G85 5G स्मार्टफोन को Geekbench की साइट पर लिस्ट किया गया है। इस साइट पर Malmo कोडनेम के मदरबोर्ड की जानकारी भी मिल रही है। लिस्ट मे इस फोन की 8GB RAM की जानकारी भी मिल रही है और ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 OS पर रन कर सकता है। 

कैसी होगी डिस्प्ले

अभी Moto G85 5G की डिस्प्ले के बारे में पूरी डिटेल शेयर नहीं की गई है लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें 120 hz के रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की एचडी + pOLED डिस्पले मिल सकती है। 

कैमरा फीचर

Moto G85 5G के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 50 एमपी के में कैमरे के साथ 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है जिसे OIS का सपोर्ट मिलेगा। 

संभावित बैटरी फीचर

Moto G85 5G की बैटरी बहुत दमदार हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पॉवर वाली बैटरी मिलने की संभावना है। इस बैटरी के साथ 30 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी मिलेगा जिसके जरिये ये बैटरी कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप दे सकती है। 

अनुमानित कीमत

रिटेलर की लिस्टिंग के अकॉर्डिंग मोटरोला के इस स्मार्टफोन के 12 जीबी RAM वेरिएंट की कीमत लगभग 300 यूरो होने की संभावना है जो भारतीय मूल्य में 27,219 रुपए के बराबर है।