Meizu 21 Note जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि गुरुवार को इस स्मार्टफोन को पेश किया गया था। ज्ञात होगी कंपनी ने साल की शुरुआत में ये कहा था कि वो स्मार्टफोन मार्केट से बाहर हो जाएगी और कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी, लेकिन हाल ही में मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही Meizu 21 Note बाजार में तहलका मचाने आ सकता है। आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग की डिटेल्स:
Meizu 21 Note की डिस्प्ले
Meizu 21 Note की डिस्प्ले की बात करें तो उसमें 6.78 इंच की 1.5k LTPO OLED डिस्पले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट होगा 144hz। ये डिस्प्ले 5000 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है।
प्रोसेसर क्षमता
Meizu 21 Note की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर फास्ट वर्क करने के लिए इस फोन को सपोर्ट करता है। फ़ास्ट प्रोसेसर की वजह से आप इसमें एक साथ कई अप्लीकेशन स्मूथली चला सकते हैं और गेमिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।
बैटरी कैपेसिटी
Meizu 21 Note की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो ये स्मार्टफोन 5500 mAh की बैट्री कैपेसिटी के साथ आता है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। कम समय में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है और देती है Long-lasting बैकअप।
लॉन्चिंग और कीमत
Meizu 21 Note का स्मार्टफोन अभी चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया है। ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से शेयर नहीं की गई है। बात करें कीमत की तो इसके 16GB बेस वेरिएंट की कीमत 2599 Yuan है जो लगभग 30,041 रुपए के बराबर है। वही इसके तोप वेरिएंट की कीमत 2799 Yuan है जो कि भारत में 32,351 रुपए के बराबर है।