Hyundai i10 Sportz कार मिल रही है मात्र 2.92 लाख रुपये में, जानिए इस ऑफर की डिटेल्स

बढ़ती गर्मी के चलते देश की सड़कों पर टू व्हीलर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि अगर सफर किया जाए तो उसके लिए कार होनी चाहिए। अगर आपके पास फोर व्हीलर नहीं है या आपका बजट इतना नहीं है कि आप 8 से 10 लाख रुपए की कार खरीद सकें तो हम आज आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं, जिसके तहत आप तीन लाख रुपये से भी कम कीमत पर अपनी कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। आज हम आपको Hyundai i10 Sportz 2013 मॉडल के पर मिलने वाली इस डील के बारे में बताएंगे–

Hyundai i10 Sportz कार की खासियत

Hyundai i10 Sportz एक पेट्रोल इंजन की कार है जिसकी इंजन क्षमता है 1197cc। इसमें आसानी से पांच लोग बैठ सकते हैं। ये कार सेकंड हैंड कार है जिसे सीधे तौर पर ऑनर से खरीदा जा सकता है। इसमें AC से लेकर पावर स्टीयरिंग तक कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के सेकंड हैंड मॉडल को आप कम कीमतों पर आसानी से खरीद सकते हैं। 

क्या है ऑफर

Hyundai i10 Sportz के बारे में Cardekho वेबसाइट पर ऑफर दिया जा रहा है। इसके सेकंड हैंड मॉडल को 2.2 लाख रुपए के साथ लिस्ट किया गया है। ये कार कुल 37,955 किलोमीटर तक चलाई गई है, जो कि मुंबई के नंबर पर रजिस्टर है। इतना ही नहीं आप अगर एक साथ 2.92 लाख रुपए नहीं दे पा रहे तो इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। हर महीने आपको मात्र 23,658 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। 

अंत में हम आपको यही सुझाव देंगे की एक बार कार खरीदने से पहले इसकी टेस्ट ड्राइविंग के साथ-साथ फिजिकल जाकर इसको चेक कर लें ताकि आपको बाद में किसी भी तरह की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।