इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड स्कूटरों की भी काफी डिमांड बढ़ चुकी है। इसमें न सिर्फ इंजन पावरफुल होता है बल्कि एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई होती है जो स्कूटर को एडीशनली और भी ज्यादा पावरफुल बना देती है। आज हम जिस स्कूटर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है Yamaha Fascino 125, इसके कई शानदार फीचर्स आपको लुभाएंगे, आईए जानते हैं इसकी कीमत की डिटेल्स:
Yamaha Fascino 125 के फीचर्स हैं दमदार
Yamaha Fascino 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 21 लीटर का अंडरसीट बूट स्पेस, सिंपल हेंडलबार, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, एनालॉग फ्यूल गेज, एलइडी लाइट्स और 12 इंच का एलॉय व्हील भी मिल जाएगा।
Yamaha Fascino 125 का इंजन और माइलेज रेंज
Yamaha Fascino 125 के पॉवरफुल इंजन की बात करें तो इसमें आपको 125 सीसी का इंजन देखने को मिल जाएगा। ये इंजन 8.2Ps की पावर पर 10.3 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर में पांच कलर ऑप्शन दिए गए हैं और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी इसमें मिलता है। इस स्कूटर की माइलेज रेंज है 68.75 kmpl।
कीमत
Yamaha Fascino 125 की कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 67,230 रुपये एक्स शोरूम है। इसके ऑन रोड प्राइस अलग-अलग हो सकते हैं। इसकी EMI स्कीम और ऑन रोड प्राइस की फुल डिटेल्स के लिए आपके नजदीकी शोरूम जाकर जानकारी कंफर्म करनी होगी।