Air Taxi उड़ा देगी सबके होश, होगी नई टेक्नोलॉजी से लैस, जानिए कबसे शुरू होगी

अभी कुछ दिनों पहले Air Taxi की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही थी। जबसे ये तस्वीर देखी गई है लोगों में इसके बारे में और भी ज्यादा जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। लोग जानना चाह रहे हैं कि भारत में Air Taxi कब से शुरू होगी और इसका किराया कितना होगा। एयर टैक्सी में बहुत से नए फीचर्स भी मिलेंगे। आईए जानते हैं इसकी डिटेल–

दुबई में शुरू की जायेगी पहली Air Taxi

Air Taxi को सबसे पहले दुबई में शुरू किया जाएगा। इसे शुरू करने वाली कंपनी का नाम है जॉबी एविएशन। ये एक स्टार्टअप है और ये दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो एयर टैक्सी की शुरुआत करने जा रही है। इस साल की शुरुआत में इस स्टार्टअप की तरफ से गल्फ एमिरेट्स के साथ पार्टनरशिप पर काम करने की घोषणा कर दी गई थी। आपको बता दें आने वाले साल 2025 तक एयर टैक्सी के सुविधा शुरू कर दी जाएगी। टोयोटा कंपनी की तरफ से इसके लिए 394 मिलियन डॉलर का निवेश भी किया जा रहा है। 

भारत में ये कंपनी शुरू करेगी Air Taxi की सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में साल 2026 तक ये सुविधा शुरू हो जाएगी। इसे इंटग्लोब एविएशन और आर्चर एविएशन मिलकर शुरू करेंगे। सबसे पहले ये सुविधा दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक शुरू हो सकती है। इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर में भी Air Taxi की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। 

इस नाम से शुरू होगी भारत में Air Taxi की सुविधा

Air Taxi की सुविधा भारत में मिडनाइट के नाम से शुरू की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2026 तक दिल्ली में ये सुविधा शुरू हो जाएगी जिससे कम समय में लंबी दूरी को कवर किया जा सकता है। अब यात्रियों को सड़कों के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। 

Air Taxi की रेंज होगी तगड़ी

मिडनाइट Air Taxi के जरिये कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की दूरी को कवर करने में 7 मिनट तक का समय लगेगा। जबकि इस समय कनॉट प्लेस से गुरुग्राम की दूरी है 27 किलोमीटर और इसे तय करने में 60 से 90 मिनट का समय लगता है। इस एयर टैक्सी में एक पायलट और चार यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं। एक सिंगल चार्ज में ये लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज को कवर कर सकती है। इसका किराया लगभग 2000 रुपये से 3000 रुपए तक का हो सकता है।