Poco Pad टैबलेट को 23 मई को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी की तरफ से इसका टीजर जारी कर दिया गया है हालांकि अभी इसके बारे में बहुत कम ही जानकारी सामने आ रही है लेकिन इसके लांचिंग की घोषणा ने मार्केट में पूरी तरह से हलचल मचा रखी है। अगर आप भी एक नया टेबलेट लेना चाहते हैं तो इस टैबलेट के फीचर्स के बारे में आपको पता होना चाहिए:
Poco Pad का टीजर हुआ रिलीज
Poco की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका टीजर लॉन्च कर दिया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि ये टैबलेट Redmi Pad Pro का रीब्रांडेड वजन हो सकता है। जारी किए गए टीजर से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी पता चलता है। इसकी डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक सारी जानकारी इस टीजर के जरिये सामने आ रही है।
कैसी होगी डिस्प्ले
Poco Pad की डिस्प्ले 12.1 इंच की हो सकती है। ये डिस्प्ले एक IPS पैनल होगा। इस डिस्प्ले के अंदर 120 hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर क्वालिटी
Poco Pad का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का हो सकता है। ये एक चिपसेट प्रोसेसर होगा जो इसे फास्ट रन करने में हेल्प करेगा।
बैटरी क्षमता
Poco Pad के टैबलेट की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 10000 mAh की बैटरी मिल सकती है। ये बैटरी लांग लास्टिंग बैकअप देने में सक्षम होगी। इसके साथ आएगा 33W का चार्जिंग एडेप्टर।
कैमरा क्वालिटी
बात करें कैमरा की तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में भी एक मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। हालांकि अभी सारी जानकारी सामने नहीं आई हैं, लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार पोको के टैबलेट को FCC में मॉडल नंबर 2405CPCFBG के साथ स्पॉट किया गया है।