New MG Astor Facelift का शानदार लुक आपका दिल चुरा लेगा, मिलेगी अच्छी रेंज 

अगर आप नई Facelift लेना चाहते हैं तो आपको New MG Astor Facelift के बारे में जान लेना चाहिए। ये आपके फेसलिफ्ट सिलेक्शन में हेल्प कर सकता है। हाल ही में इस नई कार की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके फीचर्स का खुलासा हो रहा है। आपको बता दें एमजी एस्टर फेसलिफ्ट एक Compact SUV के नाम से जानी जाएगी। इसे कंपनी की तरफ से एक नए लुक के साथ उतारा जा सकता है। इसका लुक ऐसा होगा जो आपके दिल में उतर जाएगा। मार्केट में मौजूदा मॉडल से ये फेस लिफ्ट काफी अलग होगी और इसकी इंटीरियर में भी बहुत सारे चेंज किया जा सकते हैं। आईए जानते हैं डिटेल्स–

New MG Astor Facelift की डिजाइन

New MG Astor Facelift की डिजाइन के बारे में बात करें तो मार्केट में मौजूदा मॉडल की तुलना में ये पूरी तरह से अलग हो सकती है। कंपनी इसे नया लुक देकर और भी अट्रैक्टिव बनाया है। आपको बता दे इस कार में हेडलैंप के एक स्लीक सेट को भी लगाया गया है, जो ग्लॉल ब्लैक अपर ग्रिल से Attached है। कंपनी की तरफ से MG के Logo को ग्रिल के बीच में न लगाकर ऊपर की तरफ शिफ्ट किया गया है। इसका फ्रंट बंपर काफी चौड़ा है और इसे बहुत ज्यादा स्लीक लुक दिया गया है। 

बेहतरीन लुक देने के लिए कंपनी की तरफ से नए व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है और साइड व्यू को पुराने मॉडल जैसा रखा गया है। गाड़ी के पीछे का हिस्सा भी एक ही तरह है और टेल लैंप्स के एक जैसे सेट को इसमें अटैच किया गया है। जहां कंपनी ने फ्रंट की डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया है वही रियर की डिजाइनिंग में कोई भी चेंज नहीं किया गया है। 

इंटीरियर में किये गए बदलाव

New MG Astor Facelift के इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। इंटीरियर में केवल स्टीयरिंग व्हील में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए टच स्क्रीन को साथ में अटैच किया गया है। कार की स्क्रीन भी बड़ी देखने को मिल सकती है। इसके सेंटर कंसोल में भी नया सेट ऑफ कंट्रोल मिलेगा। 

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक हैंड ब्रेक के साथ-साथ सेफ्टी के तौर पर ADAS के साथ पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री का कैमरा देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं कार के अंदर डुअल पावर सीट्स भी लगी होगी। इस कार में आपको गियर बॉक्स का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।