BMW S 100 XR ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, मात्र 3.25 सेकंड में मिलेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड

BMW S 100 XR को हाल ही में जर्मन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की तरफ से भारत में लॉन्च किया गया है। ये बाइक का अपडेटेड वर्जन है। पुराने मॉडल की तुलना में नया मॉडल कई सारे नए फीचर्स के साथ आता है। इसकी सीट की लंबाई और ऊंचाई भी पुराने मॉडल की तुलना में अपडेटेड है। अगर आप भी एक ब्रांडेड बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको बीएमडब्ल्यू के इस अपडेटेड मॉडल की बाइक के बारे में डिटेल्स हासिल कर लेनी चाहिए

BMW S 100 XR की अपडेटेड डिजाइन

BMW S 100 XR की डिजाइन पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक है। इस बाइक में सीट की हाइट को 10mm तक बढ़ा दिया गया है।  पैसेंजर की लंबी यात्रा को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए इसकी सीट की हाइट की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ही बढ़ा दी गई है। BMW S 100 XR मे बहुत से कलर ऑप्शंस भी दिये गए हैं। इतना ही नहीं इसके बॉडी वर्क में भी शानदार अपडेट दिया गया है, जिसमें शामिल है स्मोक्ड वाइजर, इंटीग्रेटेड स्पीड, एलइडी लाइट और भी बहुत कुछ। 

फीचर्स हैं शानदार

BMW S 100 XR के शानदार फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूस कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, लीन सेंसिटिव ABS और फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके रियर में सिंगल डिस्क सेटअप भी दिया गया है। 

इंजन है दमदार

BMW S 100 XR के इंजन की बातें तो इसमें आपको 999 सीसी का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा। ये इंजन 168 bhp की पावर पर 114 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को क्विक शिफ्टर स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आपको बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड है 253 किलोमीटर प्रति घंटा। 

क्या है कीमत

BMW S 100 XR की कीमत की बात करें तो इस शानदार बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 22.5 लाख रुपए। इस बाइक के फाइनेंस की डिटेल्स के लिए आपको अपने नजदीकी बीएमडब्ल्यू के शोरूम में जाकर डिटेलिंग पता करनी होगी।