Xiaomi की तरफ से A3 सिरीज को एक्सपेंड किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका नया स्मार्टफोन Redmi A3x ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले डिवाइस का मार्केटिंग पोस्टर लीक हो चुका है, जिसमें इसके डिजाइन के साथ-साथ लगभग सारे स्पेसिफिकेशंस भी देखने को मिल रहे हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन सी विशेषताएं देखने को मिल सकती है?
Redmi A3x की डिजाइन
Redmi A3x की लीक रिपोर्ट पैशनेट गीक्स साइट से सामने आ रही है। देखने में Redmi A3x फोन की डिजाइन रेडमी A3 की तरह लगती है। और ऐसा माना जा रहा है कि इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक पहले लांच किए गए रेडमी A3 से मिलते जुलते होंगे। लीक्स की माने तो Redmi A3x को ग्रीन और ग्रे कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा क्वालिटी
Redmi A3x की संभावित कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसके बैक पैनल में एक बड़ा सा सर्कुलर कैमरा माड्यूल दिया जाएगा, जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ-साथ एक एलइडी फ्लैश मिलने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पांच एमपी का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बैक साइड में इसमें 8 एमपी के कैमरे के साथ-साथ और लेंस भी हो सकते हैं।
स्टोरेज कैपेसिटी और प्रोसेसर
Redmi A3x के स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 3GB की रैम 64 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है। RAM को वर्चुअली 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा मीडियाटेक हेलिओ G36 का प्रोसेसर, जो इसकी बेहतर परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी लेगा। हालांकि ये फीचर्स संभावित है।
बैटरी और डिस्प्ले
Redmi A3x के स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 10 वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 6.71 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्पले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट होगा 90 hz। इसकी स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन लगाया जा सकता है।
क्या होगी संभावित कीमत
Redmi A3x के नए मॉडल की कीमत की डिटेल सभी जारी नहीं की है लेकिन ऐसा माना जाए यह लगभग 7000 रुपये से 8000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। लो बजट रेंज वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।