भारत में इस दिन लांच होगा Moto G04s, जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल्स

बीते अप्रैल महीने में मोटरोला की तरफ से Moto G04s को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। ये डिवाइस इंडिया में लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन कंपनी की तरफ से ये ऐलान किया जा चुका है कि इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रो साइट लाइव हो चुकी है और कंपनी की तरफ से इसकी डिटेल्स के साथ-साथ लांचिंग की डेट भी शेयर की गई है। ये एक एंट्री मोबाइल फोन है जिसमें तगड़े फीचर्स मिलने की संभावना है। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेलिंग

Moto G04s की लॉन्चिंग

आने वाली 30 मई 2024 को Moto G04s की इंडिया में लॉन्चिंग हो सकती है। इसे दोपहर 12:00 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर फोन के स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कलर ऑप्शन भी शेयर किए गए हैं। इसे भारत में ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। 

क्या होगी कीमत

Moto G04s को भारत में लगभग 8000 रुपये से 10000 रुपये के बीच की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस तरह से देखा जाए तो ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे हर कोई खरीद सकता है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 30 मई तक इंतजार करना चाहिए, क्योंकि तगड़े फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन अब जल्द ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है। 

डिस्प्ले और प्रोसेसर क्षमता

Flipkart की माइक्रोसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार Moto G04s में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 hz हो सकता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसके प्रोसेसर की बात करें तो इस ब्रांड के स्मार्टफोन में UNISOC T606 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है, जो इसे फास्ट रन करने में काफी हेल्प कर सकता है। 

कैमरा और बैटरी फीचर्स

Moto G04s के बारे में फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट में जो डिटेल्स दी गई है उनके अनुसार आने वाला ये स्मार्टफोन 50 एमपी के Ai रियर कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसमें पोट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी बैटरी 5000 mAh की होगी जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 20 घंटे तक का म्यूजिक का प्लेबैक दे सकती है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर रन करेगा। 

Moto G04s की कीमत

मोटरोला के इस  स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो वो होगी 10,790 रुपए। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई है। लॉन्चिंग के बाद कीमत स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगी।