आजकल के समय में भारतीय सड़कों पर बहुत सी इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिल रही हैं। लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें एक बार इन्वेस्टमेंट के बाद बार-बार पेट्रोल और डीजल के झन्झटों से मुक्ति मिल जाती है। भारतीय सड़कों पर राज करने वाली मारुति अल्टो पॉकेट फ्रेंडली कार के रूप में जानी जाती है। इसकी डिजाइन भी लोगों को बहुत पसंद आती है। अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में आने वाला है। ये खबर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट के गलियारों से आ रही है कि इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में Maruti Alto EV 2024 को भी शामिल किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसकी लॉन्चिंग और फीचर्स की पूरी डिटेल्स
Maruti Alto EV 2024 की डिजाइन होगी टॉप क्लास
Maruti Alto EV 2024 को आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक मोबाइल के मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि डिजाइन से रिलेटेड कोई भी ऑफिशियल इंफॉरमेशन सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि इसकी डिजाइन मौजूदा पेट्रोल वर्जन से काफी हद तक इंस्पायर्ड हो सकती है। इसके फ्रंट ग्रील को पूरी तरह से ब्लॉक करके चार्जिंग पोर्ट के लिए नई जगह बनाई जा सकती है।
कैसा होगा परफॉर्मेंस
Maruti Alto EV 2024 में किस तरह का बैट्री पैक लगाया जाएगा अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 22 kwh से 31 kwh के बीच का बैट्री पैक लगाया जा सकता है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 से 300 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की तरफ से दो अलग-अलग रेंज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। देखा जाए तो एक पावरफुल बैटरी के साथ ये कार दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो सकती है।
क्या होंगे संभावित फीचर्स
इसके संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ एब ड्यूल एयरबैग और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे खास फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Maruti Alto EV 2024 की संभावित कीमत
मारुति की तरफ से लांच की जाने वाली सभी गाड़ियां बहुत बजट फ्रेंडली होती है। मारुति अल्टो के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत के बारे में ये जानकारी नहीं सामने आई है कि इसकी कीमत कितनी होगी, लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है, ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है।