अगर आप भी 10,000 रुपये से कम प्राइस रेंज का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा मौका है, जिसके जरिये कम बजट रेंज में आप ट्रेंडी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। itel कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कम बजट में हाई क्वालिटी फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिससे itel P55+ स्मार्टफोन के नाम से जाना जा रहा है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स–
itel P55+ स्मार्टफोन का पहला इंप्रेशन
itel P55+ स्मार्टफोन को रेड कलर के बॉक्स में देखा जा सकता है, जिसके साथ 45 W का चार्जर एडेप्टर भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें टाइप सी की केबल भी दी गई है। पहली नजर में फोन को देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि इतने कमाल का फोन ₹10000 के अंदर आता है। फोन के बैक में itel की ब्रांडिंग भी नहीं दिखेगी। लॉन्चिंग से पहले जारी की गई डिटेल्स के अनुसार ये फोन देखने में हाई रेंज का लगता है।
मिलेंगे दो कलर वेरिएंट
itel P55+ स्मार्टफोन की आकर्षक डिजाइन में चार चांद लग रहा है उसके पीछे की तरफ पाया जाने वाला वेगन लेदर फिनिश। इसका रॉयल ग्रीन कलर वेरिएंट देखकर कहीं से भी नहीं लगेगा कि ये एक सस्ता स्मार्टफोन है। कंपनी की तरफ से दो कलर टोन में पेश किया जा रहा है। इसके नीचे का हिस्सा थोड़ा सा डार्क हो सकता है जिस पर आपको डॉटेड लाइन देखने को मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये लाइन पावर की ब्रांडिंग है, जो कलर से मैच करती हुई है। ऊपर की तरफ का कलर लाइट है जहां आपको कैमरा भी देखने को मिलेगा।
डिस्प्ले फीचर
itel P55+ स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन होगा 720 x 1612 पिक्सल। ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस करने में सक्षम है। डिस्प्ले यूजर्स को स्मूथ फील करायेगी, विजुअल में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अन्य फीचर्स
itel P55+ स्मार्टफोन में Unisoc T606 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया जो iboost के साथ आता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस प्रोसेसर के साथ ये स्मार्टफोन हाई परफार्मेंस दे सकता है। बात करें फोन के कैमरे की तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल Ai कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। बैटरी की क्षमता है 5000 mAh की, जिसके साथ 45 वाट का चार्जर बॉक्स भी मिलता है। अगर आप लो बजट में ट्रेंडी डिजाइन डिवाइस लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।