Aprilia RSV4 110 बाइक का दमदार इंजन और पावरफुल फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान, जॉन अब्राहम भी हुए फैन

हाल ही में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम को एक नई बाइक के साथ देखा गया है जिसके बाद से इसके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी बाइक कलेक्शन में एक और दमदार बाइक शामिल की है। हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम है Aprilia RSV4 110, जो दमदार इंजन के साथ आती है। आईए जानते हैं जॉन अब्राहम की इस पसंदीदा बाइक की पूरी डिटेल्स–

Aprilia RSV4 110 का लुक और डिजाइन

Aprilia RSV4 110 एक सुपर बाइक है जिसे यंगस्टर्स काफी पसंद कर रहे हैं। Aprilia एकइटालियन कंपनी है जिसे कुछ ही समय पहले इंडिया में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक को काफी Superstars पसंद कर रहे हैं और उन्होंने इसे अपने बाइक कलेक्शन में शामिल भी किया है। 

इंजन की क्षमता जानकर रह जायेंगे दंग

Aprilia RSV4 110 Superbike का इंजन काफी पावरफुल है। कंपनी की तरफ से इसमें 1099 सीसी का V4 इंजन दिया गया है। ये इंजन 217hp पर 125 nm का पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है। जिसकी टॉप स्पीड है 305 किलोमीटर प्रति घंटा। 

फीचर्स हैं दमदार

Aprilia RSV4 110 की बाइक दमदार फीचर से लैस है। कम्पनी की तरफ से इसमें डुअल बीम अल्युमिनियम का फ्रेम दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हिली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटेड लॉन्च कंट्रोल, कॉर्निंग ABS और 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन भी देखने को मिल जाएगी। 

Aprilia RSV4 110 की कीमत

Aprilia के RSV4 110 मॉडल की कीमत की बात करें तो इसे आप 31.26 लाख के Price Range के साथ खरीद सकते हैं। ये बाइक BMW की टॉप बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही है। 

कब तक होती है डिलीवरी

Aprilia RSV4 110 के बारे में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स देखी जा सकती है, इसके मुताबिक अगर कोई व्यक्ति बाइक को बुक करवाता है तो उसे इस बाइक की डिलीवरी के लिए कम से कम 90 से 120 दिनों का वेट करना पड़ सकता है। देश में से 10 शहरों में ये बाइक उपलब्ध है। जिनमें से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, सूरत, चेन्नई, चंडीगढ़, पुणे और विशाखापट्टनम शामिल है।