Hyundai की कारें लग्जिरियस होने के साथ-साथ काफी हाई प्राइस में मार्केट में बेची जाती है। अगर आप भी अपने कार खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बहुत कम है तो आज हम आपको एक बेहतरीन डील के बारे में बता रहे हैं, जिसके तहत आप Hyundai Santro Xing GI Pluas के मॉडल को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। ये डील सेकंड हैंड मॉडल पर उपलब्ध है। आईए जानते हैं डिटेल्स–
Hyundai Santro Xing GI Pluas की डील
Hyundai के Santro Xing GI Pluas मॉडल को 1.75 लाख रुपये की कीमत पर दिल्ली की लोकेशन पर बेचा जा रहा है। इस कार को 75000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। इसकी वास्तविक एक्स शोरूम कीमत है 4.20 लाख रुपये।
Hyundai Santro Xing GI Pluas का इंजन
Hyundai के Hyundai Santro Xing GI Pluas के सेकेंड हैंड मॉडल में 108cc का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिस पर 62.1 bhp की पावर जनरेट होती है। इसके माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में ये करीब 18 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकता है। ये एक 5-सीटर कार है इसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसके अलावा इसमें बहुत से लग्जरियस फीचर भी दिए गए हैं। कार के सेकंड हैंड मॉडल को खरीदने से पहले हम आपको यही सलाह देंगे कि से पहले अच्छी तरह से चेक कर ले और टेस्ट ड्राइविंग भी ले लें उसके बाद ही इसे खरीदे।