TVS की ये पॉवरफुल बाइक घर लाएं सिर्फ 11 हज़ार रुपये देकर; मिलेंगे झक्कास फीचर्स

TVS भारत की जानी-मानी टू व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी है। अगर आप भी एक अच्छे माइलेज वाली बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको TVS Raider की बाइक पर नजर डालनी चाहिए, क्योंकि इसमें न सिर्फ शानदार माइलेज मिलेगा बल्कि इसका इंजन भी बहुत ही पावरफुल है। इस बाइक को मात्र 11000 रुपए देकर घर लाया जा सकता है। ये इसका रियल प्राइज नहीं है, बल्कि फाइनेंस प्लान के तहत आप इतनी कम कीमत पर ये बाइक ले सकते हैं–

TVS Raider को 11 हजार में अपना बनाएं

TVS Raider का रियल प्राइज है 1,09,408 रुपये, ये एक सिंगल सीट बाइक है, लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप सिर्फ 11000 रुपए देकर EMI का विकल्प अपना सकते हैं। बकाया राशि आपको फाइनेंस हो जाएगी जिस पर 8% की ब्याज दर लगेगी। आपके पूरे 36 महीनों के लिए 3,084 की ईएमआई देनी होगी। इसके बाद ये बाइक आपकी हो जाएगी। EMI की डीटेल्स के लिए आप अपने नजदीकी टीवीएस शोरूम पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

TVS Raider में मिलेगा पॉवरफुल इंजन

टीवीएस रेडर की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसका सबसे शानदार फीचर है, इसका पावरफुल इंजन। इस बाइक में आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाएगा। ये इंजन 11.38 PS का अधिकतम पावर और 11.2 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। एक बार में इस बाइक में 10 लीटर तक का फ्यूल भरवाया जा सकता है। 

मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

TVS Raider के फीचर्स भी एडवांस क्वालिटी के हैं। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, नेविगेशन, USB कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, टीवीएस स्मार्ट X कनेक्ट, राइट रिपोर्ट, और वॉइस एसिस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

बात करें एडवांस फीचर्स की तो इस बाइक के अंदर LED लाइटिंग सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक और रीयर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी देखने को मिल जाएगा। इस बाइक में आपको एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

TVS Raider का माइलेज है कमाल का

बात करें माइलेज की तो टीवीएस रेडर की सिंगल सीट और स्प्लिट सीट के ऑप्शन में आती है। इस बाइक का सिटी माइलेज 71.94 kmph  और हाईवे माइलेज 65.44 kmph है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से इस बाइक को आप हवा में उड़ा सकते हैं।