Tata Nano Twist XT को घर लाएं मात्र 1 लाख रुपये में, तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Tata Nano Twist XT एक छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट फोर व्हीलर है। अगर आप भी सस्ते बजट की हैचबैक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको टाटा नैनो ट्विस्ट XT के वेरिएंट पर नजर जरूर डालनी चाहिए। इस कार में आपको शानदार माइलेज मिलेगा, साथ ही इसका इंजन भी काफी पावरफुल है। इस गाड़ी को आप मात्र एक लाख रुपए के बजट में खरीद सकते हैं जबकि इसका रियल प्राइस काफी ज्यादा है। आइये जानते हैं कि Tata Nano Twist XT को आप 1 लाख रुपये देकर कैसे खरीद सकते हैं? 

Tata Nano Twist XT के शानदार फीचर्स

Tata Nano Twist XT एक फोर सीटर कार है जिसमें आपको मिलेगा मैन्युअल ट्रांसमिशन। इस कार में आपको 180nm का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा। कंपनी की तरफ से इस वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है और इसका प्रोडक्शन भी कंपनी नहीं कर रही है। लेकिन आप इस कार के सेकंड हैंड मॉडल को कम कीमतों पर आसानी से ले सकते हैं। इस कार को अभी भी बहुत से लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि इसका इंजन बहुत दमदार है। 

पॉवरफुल है इंजन

इंजन की बात करें तो Tata Nano Twist XT के वेरिएंट में 624cc का 2 सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन बहुत ही दमदार है। इस कार में आपको पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा जो 51nm का टॉर्क और 37.5bhp का पावर जनरेट करता है। 

Tata Nano Twist XT का माइलेज

माइलेज की बात करें तो टाटा की इस वेरिएंट का ARAI माइलेज है 25.4 kmpl। साथ इसका सिटी माइलेज है 22.2 kmpl। इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता है 15 लीटर यानि कि आप एक बार में इसमें 15 लीटर तक फ्यूल भरवा सकते हैं। 

Tata Nano Twist XT मात्र एक लाख रुपए में

हालांकि कंपनी की तरफ से इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया लेकिन आप इसके सेकंड हैंड मॉडल को मात्र एक लाख रुपए में खरीद सकते हैं।  इसका रियल प्राइस एक्स शोरूम है 2.43 लाख रुपये। ये कार फर्स्ट ओनर की तरफ से बेची जा रही है। ये फोरव्हीलर आपको CarDekho वेबसाइट पर मिल जाएगी इसे मात्र 41,242 किलोमीटर चलाया गया है और गाड़ी बिल्कुल ठीक कंडीशन में है। आप CarDekho की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस गाड़ी की डिटेलिंग चेक कर सकते हैं और डायरेक्ट ओनर से कांटैक्ट करके इस गाड़ी को पेरचेज कर सकते हैं।