Rajdoot Bike की होगी धमाकेदार एंट्री! उड़ा देगी सबके होश, जानिए फीचर्स की डिटेल्स

Rajdoot Bike के दीवाने भारत में बच्चों से लेकर बूढ़े तक हैं। ये बाइक 70 के दशक की फेमस बाइक थी। राजदूत बाइक का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की नई राजदूत बाइक में एडवांस क्वालिटी के फीचर्स मिलेंगे। ये बाइक मशहूर क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड की छक्के छुड़ा सकती है। अगर आप एक नई बाइक लेने की सोच रहे हैं जो अच्छी बजट रेंज में हो तो आपको राजदूत बाइक के लेटेस्ट वर्जन की डिटेल्स के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। आईए जानते हैं इस बाइक के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल्स–

Rajdoot Bike में मिलेगा दमदार इंजन

Rajdoot Bike के नए वर्जन का इंजन बहुत पॉवरफुल हो सकता है। इस बाइक में मैक्सिमम टॉर्क और पावर भी देखने को मिलेगा। बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो अपकमिंग क्रूजर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स देखने को मिल सकते हैं।  इस क्रूजर बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS) भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। राजदूत बाइक के नए वर्जन में फ्रंट की तरफ टेलीस्कोपिक और रियर की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। 

देखने में होगी Attractive

Rajdoot Bike का नया वर्जन देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव हो सकता है और लोगों में अपनी दीवानगी को बढ़ा सकता है। इस गाड़ी के पुराने मॉडल से ये नया मॉडल डिफरेंट होगा और इसे एक ग्लासी डिजाइन दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है की डिजाइन के मामले में रॉयल एनफील्ड को ये नई बाइक मात दे सकती है। ये बाइक ज्यादा Bulky Look में लॉन्च की जाएगी। इस बाइक का रोड प्रसेंस काफी शानदार होने वाला है। 

Rajdoot Bike की लॉन्चिंग डेट

भारतीय बाजार में Rajdoot Bike की लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। ऐसे कयास लगाया जा रहे हैं कि 2025 की शुरुआत या 2024 की लास्ट तक इसे भारतीय मार्केट में उतर जा सकता है। 

क्या होगी संभावित कीमत

Rajdoot Bike की संभावित कीमत की बात करें तो ये बाइक भारतीय बाजार में डेढ़ लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है और इसके टॉप वैरियंट का प्राइस 2 लाख रुपये तक हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी कीमत का कोई भी खुलासा नहीं किया है। राजदूत बाइक मार्केट में आते ही लोगों का आकर्षण केंद्र बन सकती है और छुड़ा सकती है राइवल्स के छक्के।