होली का त्योहार खत्म होते ही कई प्रीमियम स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के तहत अच्छी डील पाई जा रही है। अगर आपको भी आईफोन 15 खरीदने का मन है तो आपके लिए ये एक शानदार अवसर हो सकता है क्योंकि फ्लिपकार्ट की सेल पर आईफोन 15 की कीमत पर काफी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। आईए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में पूरी डिटेल्स–
iPhone 15 पर मिल रहा है बेहतरीन डिस्काउंट
iPhone 15 का स्टार्टिंग प्राइस है 79, 900 रुपये, लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल पर इसकी कीमत मात्र 66,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा इसमें एक्सचेंज के साथ-साथ बैंक ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है। ऑफर्स की पूरी डिटेल के लिए आपको फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विजिट करना होगा और सारे ऑफर्स की डिटेलिंग आपको वही मिल जाएगी।
आईफोन 15 में है शानदार कैमरा क्वालिटी
बात करें कैमरा की तो आईफोन 15 की कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 एमपी का है और सेल्फी के लिए इसमें 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन कैमरे के जरिए आप बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो क्लिक कर सकते हैं।
iPhone 15 की डिस्प्ले
आईफोन के इस मॉडल में OLED डिस्पले दी गई है जो कि 6.1 इंच की है। ये डिस्प्ले डायनेमिक आईलैंड के साथ आती है। डिस्प्ले पर आप स्मूथ क्वालिटी का वीडियो देख सकते हैं। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट है 60 hz। और इसका पिक्सल रेजोल्यूशन है 1290 x 2796।
प्रोसेसर है कमाल का
iPhone 15 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A16 का बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट रन करने में हेल्प करता है। इस फोन पर आप कई अप्लीकेशन एक साथ स्मूदली चला सकते हैं।
आईफोन 15 के तीन स्टोरेज वेरिएंट
मार्केट में मार्केट में के तीन स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। पहला है 512GB का स्टोरेज वेरिएंट, दूसरा 256 GB का और तीसरा 128 GB का स्टोरेज वेरिएंट। ये फोन iOS 17 अपडेट पर रन करता है। स्टोरेज के हिसाब से iPhone 15 का प्राइस अलग-अलग हो सकता है।
बैटरी कैपेसिटी
इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,349 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। ये बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आती है और देती है लॉन्ग बैटरी बैकअप। इस फोन में आपको Emergency SOS और Crash Detection का फीचर भी मिल जाएगा।