Kia EV9 को हाल ही में दो खिताबों से नवाजा गया है। Kia कंपनी के इस मॉडल को वर्ल्ड कार ऑफ़ द ईयर और वर्ल्ड EV के दो खीताब मिले हैं। दरअसल ये खिताब इसके दमदार फीचर्स की वजह से मिले हैं। अभी तक इस EV को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसे भारत की सड़कों पर भी देखा जा सकता है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स–
Kia EV9 को न्यूयाॅर्क शो के दौरान दिये गए अवार्ड
Kia EV9 को न्यूयॉर्क में होने वाले ऑटो शो के दौरान वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड EV जैसे बड़े अवॉर्ड दिए गए हैं। दरअसल शो में इस कार ने अपनी बेहतरीन डिजाइन और लुक का प्रदर्शन किया। इसके बाद इस गाड़ी को ये दो खिताब मिले।
इन फीचर्स की वजह से मिले अवार्ड
Kia EV9 का सबसे खास फीचर है इसकी शानदार रेंज, एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस कर से 489 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 305 kwh का डीसी चार्जर मिलता है जिससे मात्र 24 मिनट में आप इस कार को 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड है 100 किलोमीटर प्रति घंटा।
ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस है Kia EV9
Kia के इस मॉडल में बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं सेफ्टी के लिए इसमें कुल 10 एयरबैग, ड्राइवर असिस्ट फीचर्स, ऑटो ब्रेकिंग, स्मार्ट पार्किंग एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, रिमोट पार्किंग, कोलाइजन एसिस्ट, 21 इंच का एलॉय व्हील और 25 स्टैंडर्ड कोलाइजन एडवांस जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
कब होगी इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एंट्री?
जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी की तरफ से इस EV को दिखाया गया था। अभी इसे कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च नही किया है। मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अगले साल तक इस EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।