Tata Nexon के 5 नये वेरिएंट्स आ चुके हैं मार्केट में, होंगी ये खूबियां

आजकल के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी कंपटीशन देखने को मिल रहा है। SUV मार्केट में Tata Nexon काफी फेमस है। इसे बेस्ट सेलिंग SUV लिस्ट में शामिल किया गया है। अपनी एसयूवी की इस सक्सेस को देखते हुए कंपनी की तरफ से Tata Nexon रेंज में पांच नए वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल वर्जन में जोड़े गए AMT मॉडल भी शामिल हैं। आइये जानते हैं इनमें आपको क्या-क्या खूबियां मिलेंगी? 

Tata Nexon के पांच नये वेरिएंट्स

Tata Nexon के नए वेरिएंट्स को कंपनी की तरफ से स्मार्ट प्लस, प्योर और प्योर S ट्रिम को न्यू ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लांच किया गया है। ये वेरिएंट्स शामिल हैं Petrol Lineup में। वही बात करें डीजल लाइनअप की तो Nexon को प्योर और प्योर S ट्रिम में AMT गियर बॉक्स का अपडेट दिया गया है। इस तरह से देखा जाए तो इस एसयूवी के कुल 5 नए वेरिएंट आए हैं। वेरिएंट्स के According कीमतें भी अलग-अलग हो सकती है। 

Tata Nexon के नये वेरिएंट्स की कीमतें:

Tata Nexon के न्यू प्योर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है 10.5 लाख रुपए। वही इसके प्योर डीजल वेरिएंट की कीमत है 11.80 लाख रुपए। Tata Nexon प्योर S पेट्रोल की कीमत है 11 लाख रुपए और Tata Nexon के प्योर S डीजल की कीमत है 12.30 लाख रुपए। टाटा नेक्सन के स्मार्ट प्लस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है 10 लाख रुपए। 

Tata Nexon के नये वेरिएंट्स की फीचर्स डीटेल्स

Tata Nexon के नए वेरिएंट्स में 342 लीटर का Boot Space मिलता है। इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले का एडवांस फीचर भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसके नए वेरिएंट में 208 मिलीलीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। नये वेरिएंट्स में 10.25 इंच की फुल डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले, वायरलेस पोर्ट चार्जिंग की सुविधा और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। बात करें सेफ्टी फीचर की तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, सब वूफर, पैडल शिफ्टर, 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, सिक्स एयर बैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। 

Tata Nexon Engine Capacity

टाटा कंपनी की तरफ से Tata Nexon SUV में AMT गियरबॉक्स जैसी सुविधा एड की गई है। इसके अलावा इसमें कोई भी मैकेनिक चेंज नहीं किए गए हैं। बात करें इंजन की तो इसकी वेरिएंट्स में आपको 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिल जायेगा जो 120 PS पर 170 NM का पॉवर जनरेट करता है और 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 PS पर 260 NM का पॉवर जनरेट करता है। 

बात करें ट्रांसमिशन के ऑप्शंस की तो इसमें  6 स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स और 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स मिल जाएगा।