Ampere Electric Scooter का दमदार डिस्काउंट ऑफर, जो कर देगा आपको हैरान

Ampere Electric Scooter का जलवा पिछले 2 सालों से बरकरार है। Ola और Ather जैसी बड़ी कंपनियों के स्कूटर को टक्कर देने के बाद आज ये स्कूटर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है, जिससे हर एक ग्राहक तक इसकी पहुंच बढ़े। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें Ampere के इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिस्काउंट इसके Magnus LT, Reo li plus और Magnus Ex के वेरिएंट पर दिया जा रहा है। आईए जानते हैं, इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स:

कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स

Ampere Electric Scooter के तीनों वेरिएंट्स को बहुत ही खास डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। आपको बता दें Reo li plus वेरिएंट मार्केट में लो बजट और लो स्पीड वाली बाइक है, इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी सड़कों पर चलाए जा सकता है। बात करें Magnus LT और Magnus Ex की तो ये दोनों स्कूटर ज्यादा पावरफुल है और इसकी रेंज भी काफी अच्छी है। 

माइलेज रेंज

अलग-अलग वेरिएंट्स की माइलेज रेंज अलग-अलग है LT वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 40 से 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जबकि मैगनस Ex को एक बार फुल चार्ज करके 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 

कीमत

Reo li Plus की भारती मार्केट में कीमत है 69,900 रुपये bलेकिन कंपनी की तरफ से इस समय 10,000 रुपये  की छूट मिल रही है, इसके बाद इस स्कूटर को 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

LT वेरिएंट की मार्केट में कीमत है 93,900 रुपये X शोरूम, लेकिन डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाएंगे तो आपको ये स्कूटर 84,900 रुपये में मिल जाएगा। 

Magnus Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो ये स्कूटर मार्केट में 14,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मौजूद है ₹10000 के डिस्काउंट ऑफर के बाद आपको यह स्कूटर 94,400 रुपये bकी कीमत पर मिल जाएगा।