Ampere Nexus लॉन्च होने से पहले बना चुका है रिकॉर्ड, जानिए क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

भारत में आए दिन एक से बढ़कर एक नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया जा रहा है।  कई कंपनियां तो काफी सारे रिकॉर्ड बना चुकी हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड Ola कंपनी के पास है जिसके तहत उसने भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। हाल ही में एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी की तरफ से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा, जो कि Ampere Nexus होगा। लॉन्चिंग से पहले एम्पीयर नेक्सस ने एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है, आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स–

Ampere Nexus ने सेट किया कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का Journey-Record

Ampere Nexus की अभी लॉन्चिंग नहीं हुई है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की Journey का रिकॉर्ड बनाया गया है। इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है। कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 साल पहले होने वाले ऑटो एक्स्पो शो के दौरान पेश किया था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। 

कवर किया 10,000 Km

Ampere कंपनी के ब्रांड न्यू Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 16 जनवरी को अपनी Journey शुरू की थी। ये Journey सलाल बांध, जम्मू कश्मीर से शुरू की गई थी। इसके बाद इस Journey को कन्याकुमारी में खत्म किया गया। जिसे K2K का नाम भी दिया गया था। इस दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर से 10,000 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय किया गया। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस जर्नी के दौरान 115 शहरों से होकर गुजरा। 

Ampere Nexus की दमदार बैटरी

Ampere Nexus के फीचर्स की बात करें तो इसमें LFP बैटरी दी गई है जो सबसे सेफ बैटरी मानी जाती है। इस बैटरी का बैकअप काफी अच्छा है और ये कम समय में चार्ज हो जाती है। बैटरी को फुल चार्ज करके लंबी दूरी Cover की जा सकती है। 

शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेगा तहलका Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Nexus के फीचर्स बहुत कमाल के हैं। इसमें एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर के साथ LED हेडलाइट दी जाएगी। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के भी फीचर्स मिलेंगे। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर से भी लैस होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4-राइडिंग मोड, बेल्ट-ऑपरेटेड सेटअप के साथ आएंगे। इसके अलावा बात करें हार्डवेयर की तो इसमें टेलीस्कोपपिक फ्रंट फोर्क्स, एक डिस्क ब्रेक सेटअप और ड्यूल रियर स्प्रिंग सेटअप शामिल हैं। 

पैसेंजर्स को मिलेगी आरामदायक राइडिंग

कंपनी की तरफ से Ampere Nexus में पैसेंजर को आरामदायक राइडिंग देने के लिए कार्बन फाइबर फिनिश वाली एक बड़ी सीट दी गई है। इस सीट पर पैसेंजर आराम से बैठकर जर्नी का लुक उठा सकते हैं। 

क्या होगी कीमत 

Ampere Nexus की कीमत की बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से इसकी ड्राइविंग रेंज, बैट्री पैक कैपेसिटी और कीमत की जानकारी नहीं शेयर की गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की तरफ से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।