Bajaj Pulsar N250 जैसे ही मार्केट में लॉन्च की गयी, राइवल्स कंपनियों के होश उड़ गए। सभी के पसीने छूट गए, क्योंकि इसका लुक और इसके फीचर्स कमाल के हैं। अगर आप नई खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बजाज पल्सर का ये मॉडल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स की डिटेल्स–
Bajaj Pulsar N250 के नये मॉडल में किए गए बड़े बदलाव
Bajaj Pulsar N250 का 2024 का मॉडल मार्केट में जबसे आया है लोगों को ये बहुत अच्छा लग रहा है। इसे कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में उतारा है-रेड, ब्लैक और व्हाइट। फीचर्स की बात करें तो आपको इस नए मॉडल में 37mm USD का फ्रंट फोर्क सस्पेंशन मिल जाएगा। इस फीचर के जरिए इसकी हैंडलिंग को इंप्रूव किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड, माइलेज, फ्यूल लेवल, टेकोमीटर रीडिंग, ओडोमीटर, डिस्टेंस टू एम्टी और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसे जरूरी फीचर्स भी मिल जायेंगे।
इंजन है दमदार
Bajaj Pulsar N250 के नए मॉडल में Air/Oil कूल्ड टेक्निक पर बेस्ड 249.07cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 24.5PS की पावर और 21.5Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है। इसकी स्पीड को ये गियर बॉक्स बहुत अच्छी तरह से मेंटेन रखता है। आपको इस बाइक में अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस होगा।
Bajaj Pulsar N250 के स्पेसिफिकेशन
बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें बहुत से आधुनिक स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं जैसे कि आपको इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही काल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और एसएमएस अलर्ट के फीचर भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने इस अपडेटेड वर्जन में हैंडल पर लगे स्विच गियर को भी बदलकर एक नया बटन लगाया है। अब आप परफेक्टली ड्राइविंग कर सकते हैं।
क्या है कीमत
बजाज मोटर्स की नई बाइक Bajaj Pulsar N250 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में 1.42 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उतर गया है। इसके टॉप वर्जन की कीमत है 1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम। ऐसा माना जा रहा है कि बाजार में इस नई अपडेटेड बाइक का मुकाबला TVS अपाचे, Suzuki Gixxer 250 और होंडा की बाइक से हो सकता है।