Maruti Suzuki Swift: जो उपभोक्ता मार्च के महीने में अपने घर 4 पहिया वाहन लाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए मारुति सुजुकी एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. ये ऑफर मध्य वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन है. दरअसल, मारुति सुजुकी देश भर में फैले अपने कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर मार्च 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. उपभोक्ताओं को ये लाभ कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में मिल सकता है.
Maruti Suzuki Swift: कितना डिस्काउंट दे रही कंपनी?
मारुति स्विफ्ट पर कंपनी 15,000 रुपये तक नकद छूट दे रही है. साथ ही कार पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है. कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस लाभ को उपभोक्ता 31 मार्च, 2024 तक उठा सकते हैं. ऑफर में ग्राहको को स्थान, रंग, वेरिएंट्स में बदलाव मिल सकता है.
Maruti Suzuki Swift: नया मॉडल लाने की तैयारी में कंपनी
कंपनी बाजार में पहले से उपलब्ध मारुति स्विफ्ट पर डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इस मॉडल के नए जेनरेशन पर कंपनी काम कर रही है. भारत में इस कार के नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है लेकिन अभी तक आधिकारिक रुप से इसे बाजार में पेश नहीं किया गया है. मारुति स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को 2023 में टोक्यो में पेश किया गया था. जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
Maruti Suzuki Swift: इंजन और फीचर्स
मारुति स्विफ्ट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) के साथ आती आती है. ये 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में इंजन 77.5 पीएस/98.5 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है और केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है. कार की मेन विशेषताओं में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी शामिल हैं. सुरक्षा वाले फीचर्स के रुप में इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. अगर उपभोक्ता चाहे तो 31 मार्च से पहले कंपनी के डीलरशीप से इस कार को खरीद छूट का लाभ उठा सकते हैं.