Kia बहुत ही पॉपुलर दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो इस समय अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर फोकस किए हुए हैं। जल्द ही कंपनी अपने घरेलू बाजार में Kia EV3 की लॉन्चिंग कर सकती है। मिल रही जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। ये बहुत सारे फीचर्स के साथ आ सकती है। ये एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कॉन्पैक्ट एसयूवी होने वाली है। वेरिएंट के फीचर्स की डिटेल पहले ही लीक हो चुकी है। आईए जानते हैं–
Kia EV3 Compact SUV की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जुलाई में ये कार लॉन्च कर सकती है। EV3 बेस-स्पेक मॉडल की कीमत KRW 42.08 मिलियन (भारत में लगभग 25.59 लाख रुपये) होगी। Kia EV3 के अर्थ वेरिएंट का प्राइस KRW 45.71 मिलियन (लगभग 27.80 लाख भारतीय रुपये) और GT लाइन वेरिएंट की कीमत KRW 46.66 मिलियन (करीब 28.37 लाख भारतीय रुपये) होगी। भारतीय मार्केट में इसे अगले साल तक लांच किया जा सकता है।
Kia EV3 की रेंज
Kia EV3 में कंपनी की तरफ से हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी पावर है 201 बीएचपी, ये मोटर 283 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस कार की मोटर बहुत ही ज्यादा पावरफुल है जिसकी हेल्प से ये फोर व्हीलर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है। ग्लोबल मार्केट में इसे दो बैट्री पैक ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। पहला 81.4 kWh का बैट्री पैक और दूसरा 58.3 kWh का बैट्री पैक। बड़े बैट्री पैक को एक बार पूरा चार्ज करने पर ये कार 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी बैटरी को DC फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स होंगे दमदार
Kia EV3 Compact SUV के फीचर्स की बात करें तो यह पूरी तरह से सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी जैसे कि इसमें मल्टीपल एयरबैग का फीचर देखा जा सकता है और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप और स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इस कार में वॉइस कमांड का फीचर भी देखने को मिलेगा। भारतीय मार्केट में ये दिग्गज कंपनियों की कारों को टक्कर दे सकती है।