भारतीय युवाओं को लुभाने के लिए मारुति कंपनी की तरफ से New Swift 2024 VXI को मई 2024 में लॉन्च किया गया है अगर आप एक इस नई गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹100000 का डाउन पेमेंट देना होगा, इसके बाद आप इसे आकर्षक ईएमआई के साथ इसे खरीद सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको इस गाड़ी के फीचर्स के साथ-साथ EMI ऑफर की डिटेल्स भी बताने जा रहे हैं।
New Swift 2024 VXI की कीमत
मारुति कंपनी की तरफ से New Swift 2024 VXI मॉडल को 7.29 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। दिल्ली में इसका ऑन रोड प्राइस लगभग 8.16 लाख रुपए के आसपास हो सकता है। शहर और स्टेट के हिसाब से प्राइस में वेरिएशंस मिल सकते हैं।
New Swift 2024 VXI का EMI ऑफर
New Swift 2024 VXI के EMI ऑफर की बात करें तो बैंक की तरफ से इसे फाइनेंस कराने पर आपको मात्र एक लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और इसके बाद 7.6 लाख रुपए का फाइनेंस करवाना होगा। 9 फ़ीसदी ब्याज की दर से आप अगले सालों 5 सालों के लिए हर महीने 14,863 रुपये की ईएमआई चुकाएंगे। इस तरह से आप आसानी से इस कार को अपना बना सकते हैं। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप पूरा प्राइस देने के बाद इसे खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप EMI ऑफर के साथ ले सकते हैं।
New Swift 2024 VXI के फीचर्स
New Swift 2024 VXI के फीचर्स के तौर पर इसमें फुल व्हील कवर्स,वैनिटी मिरर और को-ड्राइवर साइड सनवाइजर, रियर पार्सल ट्रे,गियर शिफ्ट नॉब, डे नाइट को एडजस्ट करने वाला इनसाइड रियर व्यू मिरर देखने को मिल जायेंगे।