Emotorad X1 E-Cycle ख़रीदे मात्र 799 रुपये की EMI पर, जाने फीचर्स की डिटेल्स

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड जिसे बढ़ रही है। फोर व्हीलर हो या फिर टू व्हीलर ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं, इसके पीछे प्रमुख कारण है कि ये गाड़ियां किफायती होती हैं। एक बार खरीदने के बाद बार-बार के पेट्रोल और डीजल के झन्झट से छुट्टी मिल जाती है। ऐसे में Emotorad कंपनी की तरफ से Emotorad X1 E-Cycle को लांच किया गया है। एक सिंगल चार्ज में ये साइकिल काफी तगड़ी रेंज दे सकती है। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स–

Emotorad X1 E-Cycle का EMI ऑफर

Emotorad X1 की इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत कंपनी की तरफ से 24,999 एक्स शोरूम निर्धारित की गई है। हालांकि जब इसे लॉन्च किया गया था तो कंपनी ने इसकी कीमत 27,999 रुपये निर्धारित की गयी थी। अब आपको इसमें डिस्काउंट के साथ-साथ EMI पर लेने का मौका भी दिया जा रहा है। EMI पर इसे ख़रीदने के लिए आपको मात्र 2,274 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा और महीने में 799/- की मंथली EMI आएगी। 

Emotorad X1 E-Cycle की आकर्षक डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की डिजाइन की बात करें तो ये साइकिल आकर्षक डिजाइन के साथ लांच हुई है। इसके अलावा इसमें बहुत से आकर्षक फीचर्स भी हैं जो इसे लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बना सकते हैं, जैसे कि इसमें बेहतर सीटिंग सिस्टम और कॉल जैसी सुविधा मिलती है। 

बैटरी क्षमता और रेंज

Emotorad X1 E-Cycle में 7.5kwh की Swappable बैटरी मिलती है। इस बैटरी की क्षमता है 250 W। इस साइकिल में स्टार्ट गियर बॉक्स भी पाया जाता है। बैटरी के जरिए इसे एक अच्छी रेंज मिल जाती है। एक सिंगल चार्ज में ये साइकिल 40 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।