Creta N Line को लोग खूब कर रहे हैं पसंद, हाथों-हाथ बिक रही है ये कार, जानिए क्या है कीमत

Creta N Line को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। ये मजबूती और फीचर्स में नंबर एक क्वालिटी की फोर व्हीलर है। अगर आप भी फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो आपको Creta N Line के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए, क्योंकि इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है। 

क्या हैं Creta N Line के आकर्षक फीचर्स

Creta N Line के आकर्षक फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 10.25 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन AC और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें की Boss Sound System और Dashcam जैसा फीचर भी दिया गया है। 

सेफ्टी फीचर्स का रखा गया है ख्याल

Creta N Line किसी फीचर्स की बात करें तो पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbags, AC कंट्रोल, ADAS, ऑटो होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इन सेफ्टी फीचर्स के जरिए आप बिना किसी टेंशन के आराम से कार ड्राइव कर सकते हैं। 

Creta N Line का माइलेज

Creta N Line के इंजन के पावर की बात करें तो वो है 157.57 bhp। ये इंजन 253nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये कार 18 से 18.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रोवाइड कराती है। बात करें इंजन की तो इसकी इंजन की क्षमता है 1482 सीसी। 

क्या है Creta N Line की कीमत

Creta N Line की कीमत की बात करें तो मार्केट में ये फोर व्हीलर 16.82 से 20.45 लाख रुपये में उपलब्ध है। EMI और ऑफर की डिटेल्स के लिए आप नजदीकी हुंडई शोरूम जाकर पता कर सकते हैं।