लॉन्च हुई Creta N Line, मिलेंगी ढेरों खूबियां और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Creta N Line आखिरकार लॉन्च हो चुकी है और आते ही इस कार ने तहलका मचा दिया है। आपको बता दें ये कार मार्केट में पहले से ही मौजूद Creta का अपग्रेटेड वर्जन है। क्रेटा एन लाइन में कुछ खास फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ये दावा कर रही है कि ये कार हाई क्वालिटी के परफॉर्मेंस फीचर्स से लैस है। अगर आप बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ हाई परफॉर्मेंस की कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये SUV एक बेस्ट ऑप्शन है। आइए जानते हैं क्रेटा एन लाइन के फीचर्स और कीमत के बारे में–

मिलेगा अपग्रेडेड एक्सटीरियर और इंटीरियर

कंपनी की तर से क्रेटा एन लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी बदलाव किया गया है, जिसके बाद इस अपग्रेडेड वर्जन और भी आकर्षक हो गया है। Creta N Line के इस नए रूप में आप देखेंगे स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल का फीचर। इतना ही नहीं इस SUV में N Line बेजिंग भी दी गई है। इसका बंफर डिजाइन भी कमाल का है। 

बात करें एक्सटीरियर की तो इस कार के रियर में आपको स्पोर्टी स्किड प्लेट देखने को मिल जाएगी।  इस कार में ट्विन टिप एग्जॉस्ट भी मिलेगा जो इसका खास फीचर है।  क्रेटा एन लाइन में कंपनी ने 18 इंच के नए एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इस कार के  फ्रंट और रियर ब्रेक में रेड कैलिपर्स की सुविधा भी मिल जाएगी। इस कार के साइड प्रोफाइल में रेड इन्सर्ट्स का टच का फीचर दिया गया है। 

फीचर्स हैं कमाल के

Creta N Line की इस नई कार का पूरा इंटीरियर ब्लैक कलर का है।  कार के अंदर आपको 10.25 इंच की एचडी इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी मिल जाएगा। इसका डिजिटल कलस्टर 10.25 इंच का है। कार की डिस्प्ले में आपको ADAS अलर्ट्स का सपोर्ट भी मिल जाएगा। 

दमदार इंजन से लैस है क्रेटा एन लाइन 

क्रेटा की ये कार 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार में 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का भी सपोर्ट दिया गया है। इस कार का इंजन 160 PS की मैक्सिमम पावर और 253 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। 

क्या है कीमत 

बात करें कीमत की तो Creta N Line की कीमत की शुरुआत होती है 16,82,300 रुपये से और  इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत है  20,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम)। आप नजदीकी शोरूम जाकर लेटेस्ट ऑफर की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।