Emotorad X1 E-Cycle देगी लंबी रेंज, कभी नही छोड़ेगी आपका साथ, जानिए इसकी खासियतें

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड काफी बढ़ चुकी है।  हाल ही में इलेक्ट्रिक साइकिल का भी ट्रेंड शुरू हो गया है। आजकल लोग इसे खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं। मार्केट में Emotorad की तरफ से Emotorad X1 E-Cycle को लांच किया गया है, इसकी खासियतें जानकर आप दंग रह जाएंगे:

Emotorad X1 E-Cycle की लंबी रेंज और तगड़ी बैटरी

Emotorad X1 E-Cycle में काफी तगड़ी रेंज मिलने की संभावना है। इसकी मोटर बहुत दमदार है और इसमें 7.5 kwh की Swapable Battrey का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज करके आप इसे 40 किलोमीटर तक चला सकते हैं। 

डिजाइन होगी खास

Emotorad X1 E-Cycle की डिजाइन बहुत आकर्षक होने वाली है। इसका स्पोर्टी लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसकी लोडिंग कैपेसिटी की बात करें तो वो होगी 110 किलोग्राम और इस साइकिल का वेट है 20.06 किलोग्राम। 

Emotorad X1 E-Cycle के फीचर्स

इसमें बहुत से खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो लोगों के लिए इसे बेस्ट विकल्प बना सकता है। इसमें आपको कॉल अलर्ट के साथ-साथ बेहतरीन सीटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा। इसके पिछले पहियों में रियर हब मोटर देखने को मिल सकती है और इसकी टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा। 

EMI Plan

Emotorad X1 E-Cycle को कंपनी की तरफ से 24,999 रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की स्कीम कीमत 2,799 रुपये है लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है। तो आप इसे 2,274 रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। बची हुई किस्त को आपको अगले 36 महीनों के लिए 9.7% की दर से हर महीने 799 रुपये की मंथली EMI पर देना होगा।