FAME-II Scheme: 31 मार्च के बाद बढ़ जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम, आ गयी है नई पॉलिसी, सब्सिडी में होगी भारी कटौती

FAME-II Scheme 31 मार्च को खत्म होने वाली है, इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हो सकते हैं। आपको बता दे केंद्र सरकार की तरफ से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कीम चलाई जा रही है। फ़ेम-2 स्कीम की समय सीमा 13 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक है। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी और मार्केट में मिल रहे इलेक्ट्रिक वाहन कम प्राइस में खरीदे जा सकते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन्हें 31 मार्च से पहले खरीद सकते हैं। 

Fame-II Scheme के तहत मिलेगी 30,000 रुपये की सब्सिडी

आपको बता दे सरकार की तरफ से शुरू की जाने वाली FAME-II Scheme के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अधिकतम 30,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ये सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक रजिस्टर होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही उपलब्ध होगी। फेम-II स्कीम के तहत अब तक 12 लाख टू व्हीलर, 16,991 फोर व्हीलर और 1.41 लाख थ्री व्हीलर की बिक्री पर सब्सिडी दी जा चुकी है। फेम-II योजना के तहत सरकार की तरफ से अब तक 5,829 करोड़ रुपए से ज्यादा सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है। 

FAME-II Scheme :वर्ष 2023 में हुई 15.3 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका अंदाजा 2023 के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल सेल हुई 15.30 लाख यूनिट की। जबकि 2022 में ये सेल मात्र 10.5 लाख यूनिट थी। कंपनियों का मानना है कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही FAME-II सब्सिडी योजना के जरिए इतनी ग्रोथ देखने को मिली। अगर सरकार इसका तीसरा चरण आगे बढ़ाती है तो ये इंडस्ट्री बहुत ज्यादा ग्रो कर सकती है। 

लागू होगी नई स्कीम और मिलेगी नई सब्सिडी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 31 मार्च के बाद FAME-II Scheme बंद हो जाएगी। 1 अप्रैल 2024 से 4 महीने के लिए नई स्कीम को लागू किया जाएगा। नई स्कीम की वैलिडिटी होगी 31 जुलाई 2024 तक। इस स्कीम के तहत सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी वितरित की जाएगी। आने वाली नई स्कीम के अंतर्गत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए 10,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई रिक्शा के लिए 25000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ऐसे इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर जिनकी बैटरी क्षमता ज्यादा है, उनके लिए सरकार की तरफ से 50,000 रुपये की सब्सिडी निर्धारित की गई है।