मार्केट में ब्लैक कलर की ये SUV हैं ज्यादा फेमस, बजट है 20 लाख से भी कम, मिलेंगे लग्जिरियस फीचर्स

अगर आप भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए SUV खरीदने जा रहे हैं, तो आपको मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों की एसयूवी देखने को मिल जाएगी। SUV की कीमत की शुरुआती 20 लाख से 30 लाख के बीच होती है। ज्यादा बजट की वजह से लोग इसे नहीं खरीद पाते। कम बजट की SUV मार्केट में बहुत कम ही हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नही है तो आज हम आपको कुछ पॉपुलर एसयूवी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्लैक कलर वेरिएंट में मिल जाएगी और उनका बजट भी 20 लाख रुपए से कम होगा। 

Tata Nexon SUV

टाटा नेक्सन भारत की फेमस SUV है जिसका ब्लैक कलर वेरिएंट काफी पसंद किया जाता है। इसकी शुरुआती कीमत है 8.4 लाख रुपये। इस एसयूवी में 20.02 सेमी का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा एडवांस फीचर दिया है। इसमें बैठकर आपको एक लग्जरियस कार का फील आयेगा। 

Hyundai Creta SUV

हुंडई भारत की जानी-मानी कंपनी है, जिसकी कारों को काफी पहले से ही पसंद किया जा रहा है। हुंडई क्रेटा का ब्लैक कलर वेरिएंट बहुत लोकप्रिय है। इसकी कीमत मार्केट में 10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसमें आपको 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा। 

MG Hector SUV

एमजी हेक्टर को 2024 में ही नए मॉडल के साथ पेश किया गया है, लेकिन आते ही ये एसयूवी काफी लोकप्रिय हो गई है। इसका ब्लैक शेड लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत ही कीमत है 13.99 लाख रुपए। अगर आपका बजट कम है तो एमजी हेक्टर SUV आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Kia Seltos SUV

किआ कंपनी ने Kia Seltos SUV के ब्लैक वेरिएंट को हाल ही में बाजार में उतारा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी शुरुआती कीमत है 10.89 लाख रुपए। ये कीमत एक्स शोरूम है। इस एसयूवी में बहुत से लग्जरियस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

इन सभी SUV’s के फीचर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी 2024 में अपने कार के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में इन SUV’s को शामिल कर सकते हैं।