GT Force Electric Scooter को कंपनी ने लांच कर दिया है। इसके तहत GT Vegas, GT Ryd Plus, GT Drive Pro, और GT Oneplus Pro वेरिएंट को शामिल किया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं और उनकी कीमत क्या होगी इस बारे में भी डिटेल्स शेयर की जाएगी। आप अपने बजट के अनुसार स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं:
GT Force Electric Scooter की सिरीज में GT Vegas के फीचर्स
GT Vegas एक कम रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कंपनी की तरफ से 1.5 किलोवाट की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करके आप इस स्कूटर से 70 किलोमीटर की रेंज कवर कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह है 25 किलोमीटर प्रति घंटा। इसकी कीमत 55000 रुपये है। जिन लोगों का बजट कम है वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में GT Force Electric Scooter सिरीज से इसका नाम शामिल कर सकते हैं।
GT One Plus Pro
GT Force Electric Scooter की सिरीज में GT One Plus Pro का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक सिंगल चार्ज में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 110 किलोमीटर की रेंज कवर कर सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटा। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत है 76,555 रुपये।
GT Ryde Plus
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। एक सिंगल चार्ज में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 90 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा। इसकी कीमत मार्केट में 65,555 रुपए है।
GT Drive Pro
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बीएलडीसी मोटर से लैस है जिसकी क्षमता है 2.5 किलोवाट। एक सिंगल चार्ज में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 110 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटा। इसकी कीमत 84,555 रुपए हैं। आप EMI ऑफर या फाइनेंस की डिटेल्स के लिए नजदीकी शोरूम या वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।