आ रही है जबरदस्त माइलेज देने वाली Hero A2B E-Cycle, कीमत जानकर कहेंगे Wow! 

Hero कंपनी की तरफ से जल्द ही Hero A2B E-Cycle को लॉन्च किया जायेगा। ये साइकिल तगड़े फीचर्स से लैस होगी। इसकी स्पीड और रेंज जानकर आप दंग रह जायेंगे। स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स के लिए ये E-Cycle एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। अपने रोजाना के काम काज आप इस E-Cycle से बिना किसी परेशानी के पूरे कर सकते हैं। अगर आप भी इस ई-साइकिल को लेने की सोच रहे हैं तो आपको हीरो की इस जबरदस्त माइलेज वाली E-Cycle की डिटेल्स जान लेनी चाहिए–

Hero A2B E-Cycle की तगड़ी रेंज

Hero A2B E-Cycle में है 5.8 Ah क्षमता वाली दमदार बैटरी दी गयी है। कम समय में ये बैटरी फुल चार्ज हो कर 70 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज करने में मात्र तीन से चार घंटे का तक का समय लगता है। बात करें साइकिल की टॉप स्पीड की तो वह है 45 किलोमीटर प्रति घंटा। अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में ड्यूटी करते हैं या फिर आप अपना रोजमर्रा का काम निपटाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-साइकिल एक अच्छा विकल्प हो सकती है। 

फीचर्स हैं कमाल के

Hero A2B E-Cycle की बैटरी लिथियम पॉलीमर की है जो इस दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करने में हेल्प करती है। इस बैटरी की खासियत ये है कि ये कम समय में फुल चार्ज हो जाती है और लंबे समय तक चलाई जा सकती है। इस साइकिल के अंदर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं, जो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को और भी ज्यादा पावरफुल बनाते हैं। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बैटरी लेवल से संबंधित जानकारी प्रदान करने में हेल्प करता है। 

क्या है कीमत

Hero A2B E-Cycle की संभावित कीमत ₹35000 से लेकर ₹50000 के बीच हो सकती है। अभी ये साइकिल मार्केट में लॉन्च नहीं की गई है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी की तरफ से ये ई-साइकिल जुलाई 2024 में लॉन्च की जा सकती है।