Hero Duet Hybrid को जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ये एक हाइब्रिड स्कूटर होगा जो पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी से चलेगा। यानि अब बैटरी खत्म होने की कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसका Hybrid इंजन काफी दमदार होने वाला है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल मोड पर 75 KMPL का जबरदस्त माइलेज दे सकता है। आइये जानते हैं इसकी डिटेलिंग्स
Hero Duet Hybrid में होगी नई टेक्नोलॉजी
Hero Duet Hybrid स्कूटर नई टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है। इसके Hybrid इंजन की वजह से ये स्कूटर 70-75 kmpl का माइलेज दे सकता है। इसमें बहुत से दमदार फीचर्स भी दिये जा सकते हैं। इसे लेकर Hero कम्पनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल इंफोर्मेशन शेयर नही की गयी हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट में लॉन्च होते ही ये अपने रायवल्स को धूल चटा सकता है।
कैसे होंगे संभावित फीचर्स
Hero Duet Hybrid में हीरो के अन्य टू व्हीलर की तरह तगड़े फीचर्स दिये जा सकते हैं। इसके Standard Features में शामिल होंगे साइड स्टैंड सेंसर, अप्लिकेशन कनेक्टिविटी, और डिजिटल कंसोल।
कीमत और लॉन्चिंग
Hero Duet Hybrid की कीमत के बारे में अभी कोई भी इंफोर्मेशन शेयर नही की गयी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। ऐसी संभावना है कि ये स्कूटर 2024 की लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है।