Hero Mavrick 440: अब हीरो की मेड इन इंडिया टू व्हीलर विदेशों में मचायेगी तहलका, हो रही है यूरोपीय मार्केट में लांचिंग की तैयारी

Hero Mavrick 440, हीरो कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी की तरफ से इसे यूरोपीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा, जहां इसे सबसे बड़ा कस्टमर बेस मिल सकता है। हीरो मावरिक में बहुत से एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और इसका माइलेज भी बहुत अच्छा है। आईए जानते हैं इस टू व्हीलर की खासियत

Hero Mavrick 440 में क्या है खास?

Hero Mavrick 440 को हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया था। हीरो मावरिक 440 का बेस HD X440 के साथ शेयर होता है। दोनों मोटरसाइकिलों को हीरो और हार्ले डेविडसन ने मिलकर डेवलप किया है और इसका लक्ष्य है वैश्विक स्तर पर बढ़ते मिड साइज के बाइक सेगमेंट को ध्यान में रखना। 

Hero Mavrick 440 का इंजन और परफॉर्मेंस

मावरिक 440 और X440 के इंजन की बात करें तो इन बाइक्स में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 27 Bhp और 4000 आरपीएम पर 36 nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इन दोनों बाइक्स के ऊपर new रियर सबफ्रेम के साथ एक ट्रेलिस मेनफ्रेम का Use भी किया गया है। 

Hero Mavrick 440 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हीरो मावरिक की इस बाइक में एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी लाइटिंग, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। ये बाइक 3 वेरिएंट में लॉन्च की जा चुकी है- पहला बेस ट्रिम वेरिएंट, दूसरा मिड ट्रिम वेरिएंट और टॉप ट्रिम वेरिएंट। 

यूरोपियन मार्केट के लिए बड़ा फ्यूचर प्लान

Hero Mavrick 440 यूरोपीयन मार्केट में एक बड़ा कस्टमर बेस तैयार कर सकता है। कंपनी की तरफ से इस साल EICMA 2023 में यूरोप में अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida की एंट्री भी कराई जा सकती है। बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प का प्लान है कि इस साल के आखिर तक Vida VI Pro और VI Coupe को यूरोप में लॉन्च किया जा सके। 

यूरोपीय मार्केट में क्या होगी कीमत

Hero Mavrick 440 की कीमतों के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसके लॉन्चिंग के समय ये रिवील हो जाएगा कि Hero Mavrick 440 किस प्राइस रेंज में यूरोपीय मार्केट में बिकेगी।