Hero Motocorp की तरफ से Xoom स्कूटर के नये Combat Edition को पेश किया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये नया कॉम्बैट एडिशन लिस्ट किया गया है। आपको बता दे इसमें बहुत से खास फीचर्स को भी शामिल किया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत है 80,967 रुपए है, जो कि हीरो Xoom ZX की तुलना में लगभग ₹1000 महंगा है। आईए जानते हैं इसकी खास फीचर्स की डिटेल्स–
अपडेटेड डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Hero Xoom Combat Edition
Hero के अपडेटेड Combat Edition में मैट शैडो ग्रे पेंट स्कीम दी गयी है। इसके बॉडी वर्क के कंट्रास्ट ग्राफिक्स भी काफी आकर्षक है। इसकी नई कलर स्कीम स्कूटर को स्पोर्टी और शार्प लुक देती है, ये डिजाइन जेट फाइटर से प्रेरित है।
इंजन कैपेसिटी
Hero Xoom Combat Edition का इंजन काफी दमदार है। इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 110.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7250 आरपीएम जनरेट करता है। इसका पावर है 8.05 Bhp और ये इंजन 8.7nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ डिजिटल कंसोल, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी DRLs और H-Shape एलइडी टेललाइट भी देखने को मिलेगा। आपको बता दे की Hero Xoom का स्कूटर कॉर्नरिंग लाइट फंक्शन के साथ आने वाला इस सेगमेंट का पहला स्कूटर है।
सेफ्टी फीचर्स है तगड़े
हीरो के इस स्कूटर में सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अब्जॉर्बर भी शामिल किया गया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो उसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ-साथ Combo ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।