Hero Pleasure Plus Xtec Sports हुआ लॉन्च! Honda Activa के उड़ गए होश

Hero Pleasure Plus Xtec Sports को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इसके यूनिक ग्राफिक्स ग्राहकों को बहुत लुभा रहे हैं। इस स्कूटर का कलर भी बहुत अट्रैक्टिव है और ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला होंडा एक्टिवा के साथ हो सकता है। इसका स्पोर्टी लुक ग्राहकों को अट्रैक्ट कर रहा है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स:

Hero Pleasure Plus Xtec Sports की डिजाइन

Hero Pleasure Plus Xtec Sports की डिजाइन बेहद शानदार है इसका कलर और यूनिक ग्राफिक्स काफी अट्रैक्टिव है। कंपनी की तरफ से स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिस वजह से यंगस्टर्स काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं। बात करें कलर की तो इसमें एब्रैक्स ऑरेंज ब्लू कलर मिलेगा, इसका बेस कलर है ब्लू। 

कमाल का डाइमेंशन

हीरो के इस वेरिएंट में साइड पैनल, फ्रंट फेंडर और फ्रंट एप्रेन पर प्लेजर 18 लिखा नजर आएगा। इसके अलावा इसके पहियों पर ऑरेंज पिनस्ट्रिप जैसी कलरिंग क्रिएटिविटी भी दिखेगी। इसकी ये स्टाइल इसे दूसरे स्कूटर से काफी अलग करती है। इसका व्हील बेस है 1238mm का साथ ही इसमें 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा। 

Hero Pleasure Plus Xtec Sports का दमदार इंजन

बाजार में आते ही हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स स्कूटर ने सभी के छक्के छुड़ा दिए हैं। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इसके इंजन को बहुत पावरफुल किया है। इस स्कूटर में 110.9 सीसी का इंजन है, जिसे CVT ट्रांसमिशन के साथ अटैच किया गया है। इस स्कूटर में 4.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाएगी। 

मिलेंगे दमदार फीचर्स

Hero Pleasure Plus Xtec Sports के फीचर्स बहुत ही शानदार है। इसमें सेमी डिजिटल कंसोल का फीचर दिया गया है। साथ ही इसकी एलसीडी स्क्रीन पर एसएमएस अलर्ट पाने और कॉल रिसीव करने के लिए कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। मॉडर्न फीचर्स में आपको इसमें यूनिक प्रोजेक्टर एलईडी हेड लैंप का फीचर देखने को मिल जाएगा। इसका इंजन भी एडवांस Xtec टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके तहत आपको इस स्कूटर में बेहतर माइलेज मिलेगा। 

Hero Pleasure Plus Xtec Sports की कीमत

Hero Pleasure Plus Xtec Sports एक बजट फ्रेंडली स्कूटर के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत है 79,738 रुपए। अगर आप भी एक एडवांस फीचर्स वाले स्कूटर की तलाश में है तो हीरो का ये स्कूटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।