Hero Splendor Electric बाइक के लांच होने का इंतजार देश में लाखों लोग कर रहे थे क्योंकि इसकी लीक डिटेल्स के अनुसार ये बाइक 240 किलोमीटर की रेंज को कवर करने में सक्षम होगी। स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है जिसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा चुका है। ऐसा माना जाता है ये बाइक दमदार इंजन और ढेर सारे फीचर्स से लैस हो सकती है। आईए जानते हैं इसकी डिटेल्स–
Hero Splendor Electric बाइक की दमदार बैटरी और मोटर
Hero Splendor Electric बाइक की दमदार बैटरी की बात करें तो इसमें 4Kwh का बैट्री पैक दिया गया है। Hero Splendor के इलेक्ट्रिक वर्जन में 9kw की क्षमता वाला Mid-ship Mounted Electric Motor पावर भी दिया गया है। दमदार बैटरी और तगड़ी मोटर की वजह से ये बाइक लंबे समय तक चल सकती है।
रेंज होगी तगड़ी
Hero Splendor Electric बाइक की रेंज की बात करें इसके एडिशनल बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज को 50% तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद यह 240 किलोमीटर की तगड़ी रेंज कवर कर सकती है। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में नॉर्मल बैट्री पैक के साथ 180 किलोमीटर तक की रेंज कवर की जा सकती है।
फीचर्स होंगे दमदार
Hero Splendor Electric बाइक के दमदार फीचर्स की बात करें तो यह आधुनिक और नई टेक्नोलॉजी से लैस बाइक हो सकती है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हेडलाइट और डीआरएल जैसे कई फीचर से लैस हो सकती है। बाजार में इस बाइक के कई वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, पहला रेंज प्लस, दूसरा यूटिलिटी प्लस और तीसरा रेंज मैक्स।
क्या होगी कीमत
कंपनी की तरफ से बाइक का एक्स शोरूम प्राइस ₹100000 तक हो सकता है हालांकि अभी इस संबन्ध में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। कंपनी इसकी कीमत कम ही रखेगी ताकि हर क्लास का व्यक्ति इसे खरीद सके