Honda CB100 Hornet कुछ Changes के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानिए अपडेट्स

EICMA 2023 में Honda CB100 Hornet को कंपनी की तरफ से पेश किया गया था। आपको बता दें इस बाइक ने लाइनअप में CB1000R को रिप्लेस किया है। उस समय इस बात का अंदाजा नहीं लगाया गया था कि CB100 Hornet को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में कंपनी की तरफ से CB100 Hornet की नई डिजाइन के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में डिजाइन पेटेंट के लिए अप्लाई किया गया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी नई लीटर क्लास बाइक को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। आईए जानते हैं इस नए वर्जन में कौन-कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं? 

CB100 Hornet की इंजन क्षमता

CB100 Hornet के इंजन की बात करें तो इसे पावर देने के लिए 999 cc का लिक्विड कूल्ड Inline 4-सिलेंडर मोटर इंजन दिया गया है। ये इंजन 147 Bhp की पावर पर 100 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा ने इंजन को दोबारा से ट्यून किया है। अभी भी इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिप एंड एसिस्ट क्लच का फीचर भी देखने को मिल सकता है। 

फीचर्स

इस बाइक में आपको 5-inch का TFT Screen देखने को मिल जायेगा। इसके जरिए राइडर सभी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन देख सकता है। स्मार्टफोन क्नेक्विटी को सपोर्ट करने के लिए आपको इसमें स्पेशल कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का Set up भी दिया गया है। इसमें तीन राइडर मोड भी मिल जाएंगे पहला थ्रोटल, दूसरा वायर और तीसरा बाय। 

बाइक की स्पेसिफिकेशन

CB100 Hornet बाइक में अपसाइड डाउन फोर्क्स का फीचर दिया गया है, जो कि आगे की तरफ है। इस बाइक के पीछे एक प्रो लिंक मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलॉय व्हील 17 इंच के हैं। 

हालांकि अभी बाइक की लांचिंग के बारे में कोई भी डिटेल्स स्पष्ट नहीं की गई है और उसकी कीमत भी स्पष्ट रूप से नहीं बताई जा सकती। लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।