रॉयल एनफील्ड ने भारत में बुलेट बाइक लॉन्च की थी जिसे बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बुलेट की वजह से रॉयल एनफील्ड भारत का एक जाना माना ब्रांड भी बन चुका है। इसमें बहुत सी खासियतें हैं, लेकिन रॉयल एनफील्ड की बुलेट को टक्कर देने आ गई है होंडा की Honda Hness CB350 बाइक। इसमें बुलेट से भी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड की बुलेट से कम है। आईए जानते हैं तगड़े फीचर्स के साथ एक बार फिर से तहलका मचाने वाली इस बाइक में क्या-क्या खासियतें देखने को मिलेगी?
कैसा होगा Honda Hness CB350 का इंजन
Honda Hness CB350 के इंजन की क्षमता के बारे में बताएं तो इसका इंजन 348.36 सीसी का होने वाला है। ये इंजन 5 गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगा। 21 bhp की पावर पर ये इंजन 30 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ इस बाइक में 15 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिल सकता है।
फीचर्स होंगे बुलेट से भी तगड़े
Honda Hness CB350 के फीचर रॉयल एनफील्ड की बुलेट से भी तगड़े होने वाले हैं। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ-साथ स्लिप क्लच, माइलेज इंडिकेटर, स्पीड मीटर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ऑडोमीटर जैसे कई सारे टॉप के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो इसकी परफॉर्मेंस में और भी चार चांद लगाते हैं।
Honda Hness CB350 की कीमत
Honda Hness CB350 की कीमत की बात करें तो इसके चार अलग-अलग वेरिएंट मार्केट में देखने को मिल रहे हैं, जिसके प्राइस भी अलग-अलग होंगे। अपने पसंदीदा कलर और वेरिएंट के हिसाब से आपको प्राइस चुकाना होगा। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है 2,10000 रुपए और उसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत है 2,16000 रुपये। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर प्राइस की डिटेल्स के बारे में संपर्क कर सकते हैं।