Honda Livo कंपनी की बहुत ही पॉपुलर बाइक है, जिसे काफी लोग पसन्द कर रहे हैं। बात करें कंपनी की हाई पिकअप वाली बाइक की तो इस होंडा लिवो की नई जनरेशन वाली बाइक इसमें शामिल है। अगर आप भी एक नई बाइक लेना चाहते हैं तो आपको इसके कीमत, फीचर्स और इंजन की पूरी डिटेल्स प्राप्त कर लेनी चाहिए, ताकि आपको बाइक के चुनाव में मदद मिल सके–
Honda Livo का इंजन
Honda Livo के इंजन की बात है तो इसमें 109.51 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 8.6 Bhp की पावर पर 9.3nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिसमें आप फ्यूल भरवाकर लंबी राइड का मजा उठा सकते हैं। इसका माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है।
क्या है फीचर्स
Honda Livo के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। इसके अलावा इसमें सिंगल पीस सीट, डिजीटल कंट्रोल, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे। इसके रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन का फीचर भी देखने को मिलता है।
क्या है कीमत
Honda Livo की बात करें तो इसका EX-Showroom प्राइस है 78500 रुपये। इसके फाइनेंस ऑफर की ड्रेस के लिए आपके नजदीकी शोरूम पर जाकर इसकी डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।