Hyundai Alcazar Facelift जल्द होगी लॉन्च, होगी बेहतरीन 7-सीटर

इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में बहुत सी नई कारें आ रही हैं। हुंडई की तरफ से जल्द ही एक नई फेसलिफ्ट लॉन्च की जा सकती है जिसका नाम होगा Hyundai Alcazar Facelift। हाल ही में से टेस्टिंग के दौरान साउथ कोरिया में देखा गया है। इसमें बहुत से दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसे सितंबर-अक्टूबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है–

Hyundai Alcazar Facelift का फ्रंट होगा शानदार

Hyundai Alcazar Facelift के फ्रंट की बात करें तो इसे पूरी तरह से री-डिजाइन किया गया है। इसमें लगभग Creta जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसका यूनिक डिजाइन इसको और भी ज्यादा आकर्षक बनाएगा। इसके चौकोर एलइडी लैंप इसकी डिजाइन की खूबसूरती बढ़ाएंगे। इसके टेल लाइट की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लाइट मिल सकती है। 

फीचर्स की होगी भरमार

Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा। इसका 360 डिग्री का व्यू कैमरा इसमें सेफ्टी फीचर को जोड़ता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे पावरफुल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के जरिए आप अपनी सीट को एडजस्ट कर सकते हैं और इसके फ्रंट बंपर में आपको एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम(ADAS) का सेफ्टी फीचर भी मिल जाएगा। 

इंजन पॉवर

Hyundai Alcazar Facelift के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर कट टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड AMT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

क्या होगी कीमत? 

Hyundai Alcazar की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत की शुरुआत 16.78 लाख रुपए से होती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 21.28 लाख रुपए। ये कीमत एक्स शोरूम है, ऑन रोड प्राइस थोड़ा ज्यादा हो सकता है। इसकी लांचिंग के समय इसके नए मॉडल की कीमत की घोषणा की जाएगी।