Hyundai Creta को देश के जवानों के लिए CSD के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति कैंटीन के माध्यम से हुंडई क्रेटा खरीदना चाहता है तो उसकी कीमत काफी कम हो जाएगी, जिससे पैसों की बचत की जा सकती है। क्योंकि कैंटीन से ये SUV कार खरीदने वाले ग्राहकों को जीएसटी नहीं लगाई जाती, जिसमें कई फीसदी छूट मिल जाती है। हाल ही में हुंडई ने हुंडई क्रेटा की सीएसडी कीमतों को भी अपडेट किया है। आईए जानते हैं आप इस SUV को कैसे कम कीमतों पर खरीद सकते हैं?
देश के जवानों के लिए सस्ती हुई Hyundai Creta SUV
हुंडई की Hyundai Creta SUV को अब CSD से भी खरीदा जा सकता है, इसमें जीएसटी नहीं देनी होगी जिससे लाखों रुपए की बचत की जा सकती है। आपको बता दें शोरूम की अपेक्षा CSD से खरीदने पर हुंडई क्रेटा पर 1.85 लाख रुपए की बचत हो सकती है। फेसलिफ्ट के पेट्रोल और डीजल के कुल 16 वेरिएंट CSD से खरीदे जा सकते हैं।
Hyundai Creta SUV की CSD पर कीमत
Hyundai Creta SUV के E वेरिएंट की शोरूम कीमत है 10,99,900 रुपये जबकि CSD पर इसकी कीमत है 9,93,533 रुपये। यानि सीएसडी पर इस वेरिएंट पर पूरे 10,6,367 रुपये की बचत की जा सकती है। वही बात करें SX(O) वेरिएंट की तो उसकी कीमत है 19,99,900 रुपये जबकि सीएसडी पर इसकी कीमत है 18,14,812 रुपये है। इस तरह से देखा जाए तो इस वेरिएंट पर 1,85,088 रुपए की बचत हो रही है।
New Hyundai Creta Facelift E Variant की डिटेल्स
नहीं हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट का E वेरिएंट हाल ही में लॉन्च हुआ है। ये देखने में दूसरे वेरिएंट की तरह ही नजर आता है लेकिन इसका प्राइस सबसे सस्ता है। हेडलाइंस में इसमें लो बीम के लिए अंदर की तरफ हाइलोजन बल्ब के साथ प्रोजेक्टर यूनिट और हाई बीम के लिए नीचे का रिफ्लेक्टर सेटअप भी दिखाई देगा। इसमें व्हील कवर के साथ स्टील के पहिए उपलब्ध है और रियर में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें टर्न इंडिकेटर और हैलोजन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।
अगर आप भी देश के जवान हैं और हुंडई क्रेटा की सस्ती एसयूवी खरीदना चाहते हैं। तो आप सीएसडी से इसे खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं।