पूरे देश और दुनिया में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ रही है, इस वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों से न सिर्फ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल सकता है बल्कि ये गाड़ियां प्रदूषण को कम करने में भी सहायक हो सकती हैं। हाल ही में हुंडई ने भी मिड साइज SUV Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। आइये जानते हैं Hyundai Creta Electric SUV में आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं–
Hyundai Creta Electric SUV की डिजाइन
Hyundai Creta Electric SUV की डिजाइन की बात करें तो इसका मॉडल क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह देखने में हो सकता है। आपको बता दे कंपनी की तरफ से पहले क्रेटा की फेसलिफ्ट वर्जन को ही लॉन्च किया गया था, उसके बाद N लाइन वर्जन को पेश किया था। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। देखने में ये काफी आकर्षक होने वाली है और डिजाइन में ये इलेक्ट्रिक कार काफी सारे मॉडल को पीछे छोड़ने वाली है।
बैटरी और माइलेज रेंज
Hyundai Creta Electric SUV की बैटरी की बात करें तो इसमें एक पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, तबसे ये खबरें सामने आ रही है कि इसमें 55 से 60kWh की बैटरी दी जा सकती है, जो करीब 500 किलोमीटर की रेंज को कवर कर सकती है यानि लंबी दूरी तय करने के लिए हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
फीचर्स होंगे दमदार
Hyundai Creta की Electric SUV के फीचर्स के बारे में बात करते इसमें ADAS, 360 का कैमरा, शानदार इंटीरियर फ्रंट और रियर में ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ,और फ्रंट फेंडर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हम आपको बता दे कि सभी संभावित फीचर्स है लॉन्चिंग के बाद इसके फीचर्स स्पष्ट तौर पर सामने आ जाएंगे।