Hyundai Santro: मात्र 1 लाख रुपये देकर खरीदें हुंडई की ये जबरदस्त गाड़ी, फीचर्स भी है शानदार

Hyundai Santro की हैचबैक को अब मात्र 1 लाख रुपये देकर घर ला सकते हैं। हुंडई सैंटरो का Xing GLS LPG मॉडल कम बजट वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ये गाड़ी बहुत सी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और देती है शानदार माइलेज। इसका इंजन भी काफी तगड़ा है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल–

Hyundai Santro Xing GLS LPG का दमदार इंजन

Hyundai Santro के Xing GLS LPG मॉडल का इंजन बहुत ही दमदार है।  इसके इंजन का पावर है 1086 सीसी, इसमें तीन सिलेंडर वाला दमदार LPG इंजन दिया गया है, जिसका अधिकतम पावर है 62.1 bhp और ये 96.1 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

Hyundai Santro Xing GLS LPG का पॉवरफुल माइलेज

Hyundai Santro का ये मॉडल एक 5 सीटर हैचबैक है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारी गई थी। बात करें माइलेज की तो इसमें आपको 13.45 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का ARAI क्लेम माइलेज मिल जाएगा। साथ ही इसमें 10 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का सिटी माइलेज भी मिलता है। 

 Xing GLS LPG मॉडल के फीचर्स

Hyundai Santro Xing GLS LPG बहुत ही कंफर्टेबल है। कन्वीनियंस के हिसाब से ये गाड़ी नंबर वन है। इसमें एक से बढ़कर एक बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हीटर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, रिमोट ट्रंक ओपनर, पावर विंडो, कप होल्डर, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर तथा की लेस एंट्री जैसे तगड़े फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

ख़रीदे मात्र 1 लाख रुपये में

Hyundai Santro Xing GLS LPG की इस हैचबैक गाड़ी को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दे इस वेरिएंट को कंपनी की तरफ से तो डिस्कंटीन्यू कर दिया है और कंपनी अभी इसका प्रोडक्शन भी नहीं कर रही, लेकिन CarDekho वेबसाइट पर ये हैचबैक कार मात्र 1 लाख रुपए में मिल जाएगी। इसकी वास्तविक कीमत की बात करें तो जब इस कार का प्रोडक्शन कंपनी कर रही थी तब इसकी एक्स शोरूम कीमत थी तकरीबन 4.19 लाख रुपए। 

आप इसके सेकंड हैंड मॉडल को CarDekho वेबसाइट से ले सकते हैं। ये मॉडल 42,416 किलोमीटर चलाया गया है और गाड़ी बिल्कुल अच्छी कंडीशन में है। इसमें कोई भी समस्या नहीं है। आपको अधिक जानकारी के लिए CarDekho वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सेलर की कॉन्टैक्ट डीटेल्स आपको प्राप्त हो जाएगी। आप सेलर से डायरेक्टली बात करके इस कार को खरीद सकते हैं।