Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option: 19.1 kmpl के माइलेज के साथ हुंडई की ये सेडान जीत लेगी आपका दिल, परफॉर्मेंस ऐसी की आप हो जाएंगे खुश

Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option एक ऐसी सेडान है जिसने बहुत से कस्टमर्स का दिल जीता है। आजकल के समय में सेडान गाड़ियों की बहुत डिमांड है, इसी वजह से बहुत सी दिग्गज कंपनियां अपने-अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेडान सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादातर लॉन्च कर रही है। ऐसे में हुंडई की Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option तो आपको याद ही होगी, जो बहुत से ग्राहकों की पहली पसंद है। अगर आप भी किफायती गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल–

Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option देगी शानदार माइलेज

Hyundai की इस सेडान में 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। इसका इंजन बहुत ही ज्यादा पावरफुल है, जिसकी सहायता से ये फोर व्हीलर तगड़ी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। अगर आप भी एक पावरफुल गाड़ी की तलाश में है तो Hyundai की ये कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। 

मिलेगा दमदार इंजन

Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option का इंजन बहुत ही दमदार है, जिसकी क्षमता है 1197cc। ये 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन है, जो 113.5nm का अधिकतम टॉर्क और 81.86 bhp का पावर जेनरेट करता है। ये 5 सीटर सेडान गाड़ी है और इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा। 

मिलेंगे ढेरों सेफ्टी फीचर्स

इस सेडान में आपको सुरक्षा से संबंधित बहुत से एडवांस फीचर्स दिखाई देंगे। जैसे कि इसमें सेंटर लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक्स, डे नाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर और एडजेस्टेबल सीट्स जैसे बहुत से शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

क्या है Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option का रियल प्राइज

आपको बता दे की हुंडई एक्सेंट गाड़ी के इस वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्कंटीन्यू किया गया है। इसका प्रोडक्शन नहीं किया जा रहा है। इसके आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो थी 5.99 लाख रुपये। ये गाड़ी अपने समय में बहुत लोकप्रिय थी। अभी कंपनी की तरफ से ये गाड़ी प्रोड्यूस नहीं की जा रही है लेकिन आप इस गाड़ी को सस्ती कीमतों पर एक सेल के तहत कर सकते हैं। 

CarDekho वेबसाइट पर मिलेगी मात्र 2 लाख रुपये में

Hyundai Xcent 1.2 Kappa S Option का सेकंड हैंड मॉडल आपको कार देखो वेबसाइट पर मिल जाएगा वो भी मात्र 2 लाख रुपये मे। इस गाड़ी को मात्र 37,852 किलोमीटर चलाया गया है। आप वेबसाइट पर डायरेक्ट ऑनर से बात कर सकते हैं इसका लुक बिल्कुल नया है।