IVOOMI JeetX ZE को किया गया कम बजट में लॉन्च, रेंज होगी 170Km

IVOOMI JeetX ZE अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा है जो ₹80000 से भी कम बजट रेंज में आता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर की तगड़ी रेंज दे सकता है और इसकी बुकिंग की शुरुआत होगी 10 मई 2024 से यानि कल से। इसमें गजब के फीचर्स है, अगर आप भी अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स की पूरी डिटेल्स क्या जान लेनी चाहिए:

IVOOMI JeetX ZE का डायमेंशन

IVOOMI JeetX ZE के डाइमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्हीलबेस 1350mm का है और इसकी ऊंचाई सीट की ऊंचाई है 770mm। स्कूटर की लंबाई है 760mm। ब्रांड का कहना है कि इसमें बूट स्पेस के लिए काफी अच्छी जगह है। 

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का गजब का फीचर

IVOOMI JeetX ZE के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऐसा एप्लीकेशन है जो ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद आप इसमें नेविगेशन, एसएमएस अलर्ट, कॉल और डिस्टेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें जियो फेसिंग का फीचर्स भी दिया गया है। 

मिलेंगे 8 कलर ऑप्शन

IVOOMI JeetX ZE के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसके इंपीरियल रेड, नार्डो ग्रे, पर्ल रोज, अर्बन ग्रीन, सेरुलियन ब्लू, प्रीमियम गोल्ड, शैडो ब्राउन और मॉर्निंग सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन दिए गए हैं। आप अपने पसंदीदा कलर का चुनाव कर सकते हैं। 

सख्त टेस्टिंग से होकर गुजरा है IVOOMI JeetX ZE का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

IVOOMI के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में निर्माता का ये कहना है कि इसको डेवलप करने में 18 महीने से ज्यादा का समय लगा और इसकी एक लाख किलोमीटर से अधिक समय तक टेस्टिंग की गई। इस वजह से ये माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर की अच्छी रेंज देगा, क्योंकि इसमें 2.1Kwh, 3Kwh और 2.5 Kwh की उच्च क्षमता वाले तीन बैट्री पैक साइज दिए गए हैं। 

क्या होगी कीमत

इसकी बुकिंग 10 मई से शुरू होगी, लेकिन कंपनी की तरफ से ये खुलासा नहीं किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो IVOOMI JeetX ZE की कीमत की शुरुआत 79,999 रुपये से होगी।