JAWA 42 Bike गदर मचा रही है ऑटोमोबाइल मार्केट में। इसके जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन आपके होश उड़ा देंगे। अगर आप भी एक दमदार क्रूजर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ये पॉवरफुल बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है ये बाइक रॉयल एनफील्ड को सीधे टक्कर देती है। आईए जानते हैं JAWA 42 Bike की खूबियों की डिटेल्स:
JAWA 42 Bike का जबरदस्त डिजाइन
रेट्रो लुक वाली इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। लोग इसे बहुत पसंद करते हैं, अगर आप भी अपने लिए एक दमदार बाइक लेना चाहते हैं, जो आपकी पर्सनालिटी को मैच करे तो आपके लिए JAWA 42 Bike एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
JAWA 42 Bike का दमदार इंजन
JAWA 42 Bike में 293cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 27.32 Bhp की पावर पर 28.84nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन इतना दमदार है कि आपको ये बाइक 33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
क्या है कीमत
JAWA 42 Bike की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है लगभग 1.98 लाख रुपए। अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तो आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी शोरूम पर जाकर इसकी डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स की जानकारी ले लेनी चाहिए और इसमें मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में भी अच्छी तरह से पता कर लेना चाहिए।
कैसे ख़रीदे कम बजट में?
JAWA 42 Bike को कम बजट में खरीदने के लिए आप इसके सेकंड हैंड ऑप्शंस पर भी गौर कर सकते हैं। ओएलएक्स की ऑनलाइन वेबसाइट पर आपको ये बाइक कई दामों पर मिल जाएगी। JAWA 42 Bike 2020 का 1 लाख की कीमत पर ओएलएक्स पर उपलब्ध है। वहीं 2019 के मॉडल को 1,19,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
JAWA 42 Bike खरीदने से पहले ध्यान दें
JAWA 42 Bike के सेकंड हैंड मॉडल को खरीदने से पहले आपको बाइक की पूरी डिटेल्स की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। एक टेस्ट राइड लेकर ही बाइक को खरीदना चाहिए ताकि आपको ये एश्योर हो सके कि आप जिस बाइक को खरीद रहे हैं वो नंबर वन क्वालिटी की है।