Jeep Compass Night Eagle को अमेरिकी SUV निर्माता कंपनी Jeep की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। ये एक मिड साइज SUV है, जिसका 2024 का वेरिएंट भारतीय बाजार में फिर से लांच किया गया है। इसमें बहुत सी नई खूबियां देखने को मिलेंगी। आईए जानते हैं इसके फीचर्स की डिटेल्स
Jeep Compass Night Eagle देखने में जबरदस्त
भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए ये Jeep Compass Night Eagle को लांच किया गया है। इसका ब्लैक और ग्लासी लुक आपको बहुत पसंद आएगा। देखने में ये एसयूवी काफी प्रीमियम लुक की है। इसे खासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी डिजाइन बेहद शानदार है। साथ ही इसमें काफी सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
तगड़े फीचर्स से लैस है Jeep की ये नई SUV
Jeep Compass Night Eagle की नई एसयूवी बेहतरीन फीचर्स से लैस है। जैसे कि इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, 18 इंच एलॉय व्हील, एडवांस्ड कनेक्टिविटी ऑप्शंस, वायरलेस चार्जर, रियर एंटरटेनमेंट यूनिट, डैशकैम, अंडर बॉडी लाइनिंग, प्रीमियम कारपेट मैट, एम्बिएंट लाइट्स और एयर प्यूरीफायर जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके एक्सटीरियर के कई पार्ट्स में आपको ग्लासी ब्लैक फिनिशिंग देखने को मिलेगी। ब्लैक रूफ रेल के साथ ये एसयूवी बेहतरीन डिजाइन की लगती है।
Jeep Compass Night Eagle का दमदार इंजन
जीप की ओर से लांच की गई जीप कंपास नाइट ईगल के एडिशन में दो फॉरवर्ड व्हील ड्राइव के ऑप्शंस मिल जाएंगे। इसमें 2.0 लीटर का मल्टी जेट टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है। ये 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस SUV का इंजन 168 Bhp के पावर पर 350 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
भारतीय बाजार में क्या है कीमत
Jeep Compass Night Eagle को कंपनी की तरफ से ब्लैक डुअल टोन स्टैंडर्ड रूफ के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसके तीन कलर वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है पहला ब्लैक, दूसरा व्हाइट और तीसरा रेड कलर वेरिएंट। कंपनी की इस खास SUV एडिशन की कीमत की शुरुआत 25.3 लाख से होती है। ये एक्स शोरूम कीमत है, इसका ऑन रोड प्राइस शहर के हिसाब से बढ़ सकता है।